एसपी साइबर सेल जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामले में जांच की जा रही है जिसमें देखा जा रहा है कि जो पेज है, वो ऑफिशियल है या नहीं. अंकिता लोखंडे का यदि वो फेक पेज बनाया गया है और किसी ने शरारतपूर्ण तरीके से युवक का मोबाइल नंबर डाला है तो इसकी भी जांच की जा रही है. फेसबुक से भी जानकारी मांगी जा रही है. उसके बाद दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.