एक रियलिटी टीवी स्टार ने अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराने का फैसला किया था. लेकिन अब महिला की नाक सड़ने लगी है. महिला ने खुद इंस्टाग्राम पर अब फैन्स से मदद मांगी है और दोबारा सर्जरी कराने के लिए पैसे डोनेट करने को कहा है. (सभी फोटोज साभार- Instagram/Anastasia Balinskaya)
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 साल की युवती एनास्तसिया बलिंस्कया, बेलारूस की रहने वाली हैं. एनास्तसिया ने बताया कि सर्जरी में गड़बड़ी होने की वजह से उनके साथ समस्या शुरू हो गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नाक सड़ने की तस्वीरें जारी की हैं.
एनास्तसिया ने बताया कि उनकी नाक में काफी अधिक सूजन हो गई थी. उन्होंने कहा कि कॉस्मेटिक सर्जरी कराए हुए कई साल हो चुके हैं. लेकिन अब नाक बचाने के लिए उन्हें बिना देर किए फिर से सर्जरी कराने की जरूरत है.
रियलिटी टीवी स्टार ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि उनके पास नाक को बचाने के लिए एक से दो महीने का ही समय है. अगर करेक्टिव सर्जरी नहीं की गई तो नाक पूरी तरह सड़ जाएगी. असल में नाक में किए गए एक इंप्लांट की वजह से एनास्तसिया के शरीर में रिएक्शन हो गया था.