scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नवाब की आर्मरी से न‍िकले एंटीक हथियार, सेना ने द‍िखाई दिलचस्पी

नवाब की आर्मरी से न‍िकले एंटीक हथियार, सेना ने द‍िखाई दिलचस्पी
  • 1/10
रामपुर के शाही नवाब खानदान के हथि‍यारों की चर्चा आजकल पूरे देश में है. हाल ही में रामपुर रियासत काल के आखिरी नवाब रजा अली खान की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है जिसमें नवाब की आर्मरी से बहुमूल्य एंटीक शस्त्रों का जखीरा निकला. इसमें  बंदूक, पिस्तौल, चाकू, तलवार जैसे दुर्लभ शस्त्र पाए गए.
नवाब की आर्मरी से न‍िकले एंटीक हथियार, सेना ने द‍िखाई दिलचस्पी
  • 2/10
आपको बता दें यह आर्मरी रामपुर नवाब की पर्सनल आर्मरी थी. इन शस्त्रों का का प्रयोग उनकी सिक्योरिटी के लिए किया जाता था. अब नवाब की कुल संपत्ति का वैल्यूएशन किया जा रहा है और उसके बाद उसे मुस्लिम पर्सनल लॉ के हिसाब से शेयर के मुताबिक नवाब के सभी वारिसों में बांटा जाएगा.
नवाब की आर्मरी से न‍िकले एंटीक हथियार, सेना ने द‍िखाई दिलचस्पी
  • 3/10
ऐसे में आर्मरी में मौजूद इन शस्त्रों में रुचि दिखाते हुए भारतीय सेना के उत्तर भारतीय एरिया मुख्यालय के  लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमण्यम ने एक अनुरोध पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने नवाब काजिम अली उर्फ नवेद मियां से आर्मरी से निकले चुनिंदा शस्त्रों को आर्मी हेडक्वार्टर के म्यूजियम को भेंट करने का आग्रह किया है.
Advertisement
नवाब की आर्मरी से न‍िकले एंटीक हथियार, सेना ने द‍िखाई दिलचस्पी
  • 4/10
इस संबंध में नवाब काज़िम अली खान उर्फ नवेद मियां ने बताया लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमण्यम जब रामपुर आए थे उन्होंने जुबानी इस तरह से यह प्रस्ताव दिया था. तब हमने उनसे कहा था आप यह प्रस्ताव मुझे लिखित रूप में भेजिए. इसके बाद शन‍िवार को मुझे लेटर प्राप्त हुआ है. उस लेटर में यह कहा गया है क‍ि जो आर्मरी खुली थी, उसमें से सारे नहीं बल्क‍ि कुछ खास हथियार वह चाहते हैं. यह हथियार वह लखनऊ में आर्मी हेडक्वार्टर के म्यूजियम में भेंट कर दें ताकि वह रामपुर के इतिहास को और यहां की जो पहचान है, उसे प्रिजर्व कर सकें.
नवाब की आर्मरी से न‍िकले एंटीक हथियार, सेना ने द‍िखाई दिलचस्पी
  • 5/10
इस पत्र के प्राप्त होने के बाद काज़िम अली खान ने कहा क‍ि इसका जवाब सोमवार को भेजा जाएगा. उनका प्रस्ताव हमारे सामने आया है. नवाब काजिम अली खान ने बताया आर्मरी में तलवारें, खुकरी,  लंबे चाकू, राइफलें म‍िली हैं. ज्यादातर हथियार विदेशी और इंपोर्टेड हैं. जर्मन माउजर है, अमेरिकन कोल्ट है और हॉलैंड की गन्स हैं.
नवाब की आर्मरी से न‍िकले एंटीक हथियार, सेना ने द‍िखाई दिलचस्पी
  • 6/10
ये नवाब रजा अली खान की पर्सनल आर्मरी थी क्योंकि जो स्टेट आर्मरी थी वह तो 1949 में विलय के वक्त सरकार को हैंड ओवर कर दी गई थी. ये आर्मरी पर्सनल थी क्योंकि खास बाग पैलेस भी नवाब का पर्सनल रेजि‍डेंस था. वहां उनका अपना आवास था इसलिए ये आर्मरी उनके पैलेस में थी जो उनकी सिक्योरिटी के लिए थी.

नवाब काजिम अली खान ने बताया चाहे चल संपत्ति हो चाहे अचल संपत्ति हो, सब का बंटवारा शेयर के हिसाब से होगा. जो प्रस्ताव लेफ्टिनेंट जनरल की तरफ से आया है, उस पर भी सभी वारिसों की सलाह मशवरा के बाद ही जवाब दिया जाएगा.
नवाब की आर्मरी से न‍िकले एंटीक हथियार, सेना ने द‍िखाई दिलचस्पी
  • 7/10
नवाब काजिम अली खान ने कहा, मुझे बहुत तकलीफ हुई जब शन‍िवार को स्ट्रांग रूम खुला. उससे पहले आर्मरी खुली थी. मुझे इस बात की तकलीफ थी कि जो चीज मेंटेन करना इन लोगों ( नवाब खानदान के अन्य वारिस) के बस का नहीं था वह नेशनल आर्काइव्स को दे देते. गवर्नमेंट के किसी ऑर्गेनाइजेशन जो हेरिटेज से जुड़े हैं, उन्हें देते तो वह प्रिजर्व करते.
नवाब की आर्मरी से न‍िकले एंटीक हथियार, सेना ने द‍िखाई दिलचस्पी
  • 8/10
काज‍िम अली ने आगे कहा क‍ि 1940 में जर्मन कंपनी से आई टेक्नोलॉजी से फिल्म मेकिंग की. उसमें एड के प्रोजेक्टर हैं, कैमरा और रील्स हैं. इनको कोई इंटरेस्ट उस चीज में नहीं था. वह अगर नेशनल आर्काइव्स को दे देते तो रिकॉर्ड तो मेंटेन होता.
नवाब की आर्मरी से न‍िकले एंटीक हथियार, सेना ने द‍िखाई दिलचस्पी
  • 9/10
काज‍िम अली ने आगे कहा क‍ि मौलाना आजाद जब पहली बार रामपुर से सांसद चुने गए तो उनके लिए दावत हुई. खास बाग में वह फिल्म बनी गई थी. जब नवाब रजा अली खान, गांधी जी की अस्थियां लेकर आए जो दिल्ली में पंडित नेहरू ने उन्हें दी थी, उसकी फिल्म बनी थी. जब स्टेट मर्जर का फैसला लिया गया कि रामपुर स्टेट हिंदुस्तान में मर्ज होगा. उसमें बहुत बड़ा जलसा किले में हुआ था, उसकी फिल्म बनी थी.
Advertisement
नवाब की आर्मरी से न‍िकले एंटीक हथियार, सेना ने द‍िखाई दिलचस्पी
  • 10/10
इसके अलावा नवाब खानदान की जितने वारिस थे, उनकी शादियों की फिल्म बनी थी. डॉ. राजेंद्र प्रसाद जब खासबाग आए थे उसकी फिल्म बनी थी. जब सरोजनी नायडू आई थी, उनकी विजिट की फिल्म बनी थी. यह सब बर्बाद हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement