ये नवाब रजा अली खान की पर्सनल आर्मरी थी क्योंकि जो स्टेट आर्मरी थी वह तो 1949 में विलय के वक्त सरकार को हैंड ओवर कर दी गई थी. ये आर्मरी पर्सनल थी क्योंकि खास बाग पैलेस भी नवाब का पर्सनल रेजिडेंस था. वहां उनका अपना आवास था इसलिए ये आर्मरी उनके पैलेस में थी जो उनकी सिक्योरिटी के लिए थी.
नवाब काजिम अली खान ने बताया चाहे चल संपत्ति हो चाहे अचल संपत्ति हो, सब का बंटवारा शेयर के हिसाब से होगा. जो प्रस्ताव लेफ्टिनेंट जनरल की तरफ से आया है, उस पर भी सभी वारिसों की सलाह मशवरा के बाद ही जवाब दिया जाएगा.