इटली में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 366 हो गई है. एक ही दिन में रविवार को 133 लोगों की मौत हो गई. लेकिन इससे पहले जब रविवार को सरकार लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही थी तो हजारों लोगों ने कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों से बाहर भागने की कोशिश की.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार 1.6 करोड़ लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का ऐलान करने वाली थी. सरकार का डॉक्यूमेंट मीडिया में लीक हो गया जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया.
बता दें कि इटली की सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. सरकार ने लॉम्बार्डी और अन्य 14 प्रोविन्स से लोगों के बाहर आने और यहां जाने पर भी रोक लगा दी है.
इटली में जिम, पूल, म्यूजियम और स्काई रिसॉर्ट्स को भी बंद कर दिया गया है. चीन के बाद इटली ही ऐसा देश है जो इस वक्त कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है.
हजारों लोगों के उत्तरी इटली से दक्षिण की ओर भागने की कोशिश के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इससे और अधिक लोगों में कोरोना वायरस फैल सकता है. वहीं, इटली के पुगलिया के एक अधिकारी ने आदेश जारी किया कि उत्तर से दक्षिण इलाकों में आए लोगों को आइसोलेट किया जाएगा.