तस्नीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 'सहर को अक्टूबर में हिंसा भड़काने, अनुचित साधनों के जरिए आय हासिल करने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए प्रोत्साहित करने सहित के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद सहर तबर को तेहरान के न्यायालय (Tehran's guidance court) के आदेश पर हिरासत में लिया गया था. जानकारी के मुताबिक, तेहरान की ये न्यायालय सांस्कृतिक और सामाजिक अपराधों साथ ही नैतिक भ्रष्टाचार पर नजर रखता है. (फोटो-instagram)