लद्दाख के गालवान वैली में भारतीय और चीनी सैनिकों की भिड़ंत में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक चीन की सेना के भी कमाडिंग ऑफिसर समेत 43 सैनिक हताहत हुए हैं. लेकिन, 2014 से लेकर अब तक दोनों देशों के आलाकमानों की मुलाकातें, बातचीत, समझौते को गलवान वैली की घटना ने एक झटके में खत्म कर दिया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछले 6 साल में 18 बार मिले हैं. इनमें द्विपक्षीय मुलाकातों के अलावा वो मौके भी हैं जब मोदी-जिनपिंग किसी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में औपचारिक रूप से मिले. (फोटोः एएफपी)