scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कैदी ने शरीर का अंग काटकर शिवजी पर चढ़ाया, सपने में आए थे भगवान!

कैदी ने शरीर का अंग काटकर शिवजी पर चढ़ाया, सपने में आए थे भगवान!
  • 1/6
ग्वालियर सेंट्रल जेल में हत्या और डकैती के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने अपना शरीर का अंग काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया. घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया. उसे तत्काल लहूलुहान हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
कैदी ने शरीर का अंग काटकर शिवजी पर चढ़ाया, सपने में आए थे भगवान!
  • 2/6
उप जेल अधीक्षक प्रभात कुमार के अनुसार, मंगलवार को कैदी विष्णु रोजाना की तरह सुबह मंदिर में पूजा कर रहा था. पूजा करने से पहले उसने मंदिर का फर्श साफ किया और उसके बाद जयकारा लगाते हुए चम्मच से शरीर का अंग काट लिया और शिवलिंग पर चढ़ा दिया.
कैदी ने शरीर का अंग काटकर शिवजी पर चढ़ाया, सपने में आए थे भगवान!
  • 3/6
उप जेल अधीक्षक के मुताबिक, विष्णु भिंड का रहने वाला है और साल 2018 से ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद है. विष्णु, हत्या और डकैती एक्ट के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

Advertisement
कैदी ने शरीर का अंग काटकर शिवजी पर चढ़ाया, सपने में आए थे भगवान!
  • 4/6
घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने विष्णु को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटना के बाद से इस बात की भी चर्चा है कि विष्णु ने शरीर का अंग रात में कोई सपना देखने के बाद संभवतः काटा होगा. फिलहाल विष्णु की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसका इलाज किया जा रहा है.



कैदी ने शरीर का अंग काटकर शिवजी पर चढ़ाया, सपने में आए थे भगवान!
  • 5/6
विष्णु राजावत के साथी कैदी ने बताया कि उसे रात को सपना आया और सुबह पूजा के समय मंदिर में शरीर के अंग को चम्मच से काट कर शिव जी पर चढ़ा दिया. थाने में पुलिस वालों की हत्या के मामले में व और भी अन्य मामलों में वह सजा काट रहा है.
कैदी ने शरीर का अंग काटकर शिवजी पर चढ़ाया, सपने में आए थे भगवान!
  • 6/6
सेंट्रल जेल के जेलर प्रभात कुमार ने बताया कि यह कैदी 2018 से
डबल आजीवन और डकैती की सजा काट रहा था. उसने सुबह अपनी बैरक के बाहर मंदिर में पूजा-अर्चना करके जयकारा लगाया और चम्मच से शरीर का अंग काट दिया. उसका इलाज कराया जा रहा है. यह आकस्मिक घटना है. जेल में कैमरे भी लगे हैं.

Advertisement
Advertisement