scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रेलवे ने परोसा बदबूदार खाना, भड़के मजदूरों ने फेंका, लगाए नारे

प्रवासी मजदूरों को रेलवे ने परोसा बदबूदार खाना, भड़के लोगों ने फेका खाना, लगाए नारे
  • 1/6
देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस घर लाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर चौंकाने वाला वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में ट्रेन में सफर कर रहे लोग रेल प्रबंधन के द्वारा दिए गए खाने को लेकर अपना रोष प्रकट करते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रवासी मजदूरों को रेलवे ने परोसा बदबूदार खाना, भड़के लोगों ने फेका खाना, लगाए नारे
  • 2/6
प्रवासी मजदूरों को वापस घर लाने के लिए एक ट्रेन केरल से बिहार के मजदूरों को लेकर दानापुर के लिए निकली थी, जो सोमवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन पहुंची. आसनसोल रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद उन्हें खाने का खाना और पीने का पानी दिया गया.
प्रवासी मजदूरों को रेलवे ने परोसा बदबूदार खाना, भड़के लोगों ने फेका खाना, लगाए नारे
  • 3/6
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने खाना बाहर फेंक दिया. यही नहीं इन लोगों ने मुर्दाबाद तक के नारे भी लगाए. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे  कुछ यात्रियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जिसमें साफ देखा और सुना जा सकता है कि कैसे वे लोग रेलवे द्वारा परोसे गए खाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया.
Advertisement
प्रवासी मजदूरों को रेलवे ने परोसा बदबूदार खाना, भड़के लोगों ने फेका खाना, लगाए नारे
  • 4/6
साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि केरल से यहां तक आने में उन्हें अच्छा खाना दिया गया लेकिन बंगाल के आसनसोल पहुंचने पर उन्हें ऐसा खाना दिया गया है जो उन्हें बीमार कर सकता था, क्योंकि परोसा गया खाना न केवल बासी था बल्कि बदबू भी दे रहा था.
प्रवासी मजदूरों को रेलवे ने परोसा बदबूदार खाना, भड़के लोगों ने फेका खाना, लगाए नारे
  • 5/6
इधर इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जितेंद्र तिवारी ने इसे रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही बताया है औक कहा है कि इनमें काम करने का जज्बा नहीं है.
प्रवासी मजदूरों को रेलवे ने परोसा बदबूदार खाना, भड़के लोगों ने फेका खाना, लगाए नारे
  • 6/6
आगे उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग की जब अपनी तारीफ करवाने वाली खबर होती है तो फोटो खिंचवाने में लग जाते हैं. लेकिन जब रेल द्वारा बासी खाना दिया जा रहा हैं और लोग उसे फेंक रहे हैं तो कोई कुछ नहीं बोलेगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री सह आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो पर आरोप लगाया कि वे अपने बाल बनवाने में व्यस्त हैं और इस मामले पर कुछ नहीं बोलेंगे.
Advertisement
Advertisement