वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने खाना बाहर फेंक दिया. यही नहीं इन लोगों ने मुर्दाबाद तक के नारे भी लगाए. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जिसमें साफ देखा और सुना जा सकता है कि कैसे वे लोग रेलवे द्वारा परोसे गए खाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया.