scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऑनलाइन ऑर्डर किए खाने में मिले 40 मरे हुए कॉक्रोच, जांच शुरू

ऑनलाइन ऑर्डर किए खाने में मिले 40 मरे हुए कॉक्रोच, जांच शुरू
  • 1/5
एक महिला ने दावा किया है कि ऑनलाइन ऑर्डर करने पर उन्हें जो खाना डिलीवर किया गया उसमें 40 मरे हुए कॉक्रोच थे. मामला चीन के शैन्तोऊ शहर का है. महिला ने डिनर के लिए डक डिश ऑर्डर की थी.
ऑनलाइन ऑर्डर किए खाने में मिले 40 मरे हुए कॉक्रोच, जांच शुरू
  • 2/5
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपने दोस्तों के साथ खाने की तैयारी कर रही थी, तभी उसे डिनर डिलीवर किया गया. पैकेट खोलते ही मरे हुए कॉक्रोच देखकर वह हैरान रह गई. मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कॉक्रोच दिखाए गए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
ऑनलाइन ऑर्डर किए खाने में मिले 40 मरे हुए कॉक्रोच, जांच शुरू
  • 3/5
महिला की दोस्त ने दावा किया है कि खाने में करीब 40 कॉक्रोच थे. महिला ने न सिर्फ रेस्त्रां से शिकायत की, बल्कि पुलिस को भी मामले की जानकारी दी. घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हो गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
ऑनलाइन ऑर्डर किए खाने में मिले 40 मरे हुए कॉक्रोच, जांच शुरू
  • 4/5
पुलिस अब स्थानीय फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है. रेस्त्रां ने घटना को लेकर माफी मांगी है. खबरों के मुताबिक, रेस्त्रां ने 15 दिन के लिए बिजनेस सस्पेंड करने का फैसला किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
ऑनलाइन ऑर्डर किए खाने में मिले 40 मरे हुए कॉक्रोच, जांच शुरू
  • 5/5
यह अब तक साफ नहीं है कि खाना ताजा तैयार किया गया था या फिर पहले से रखे गए खाने को गर्म करके डिलीवरी की गई. सोशल मीडिया पर इस खबर पर लोगों ने हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी है और रेस्त्रां के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. (प्रतीकात्मक फोटो) वीडियो यहां देखें...

Advertisement
Advertisement