पाकिस्तान के इन आतंकी अड्डों में कम्युनिकेशन और कंट्रोल स्टेशन तथा विभिन्न आतंकी अड्डों के दफ्तर भी हैं. बालाकोट के अलावा ऐसे पांच अड्डे पाकिस्तान के अंदर हैं. इनमें से तीन अड्डे मानसेरा और दो अड्डे पंजाब में स्थित हैं. इसी तरह, 11 आतंकी अड्डे अब भी पाक अधिकृत कश्मीर में संचालित हो रहे हैं, जिनमें से पांच-पांच मुजफ्फराबाद और कोटली में और एक बरनाला में है.
मैप में देखें कि आतंकी कैंप पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कहां-कहां हैं. एक आतंकी कैंप पाकिस्तान के पंजाब राज्य में है लेकिन जगह मैंशन नहीं है. इसलिए मैप में पंजाब की लोकेशन सांकेतिक है. लोकेशन पर क्लिक करने पर उस जगह कितने आतंकी कैंप हैं, वह संख्या दिखाई देगी.