scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

LUX COZI पहना था युवक, पाकिस्तानी पुलिस ने भारतीय जासूस समझकर किया अरेस्ट

LUX COZI पहना था युवक, पाकिस्तानी पुलिस ने भारतीय जासूस समझकर किया अरेस्ट
  • 1/7
पाकिस्तान पुलिस ने पंजाब प्रांत से एक भारतीय जासूस को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक भारतीय नागरिक राजू लक्ष्मी है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जासूसी कर रहा था. उसे पुलिस ने तब गिरफ्तार किया जब वह बलूचिस्तान प्रांत से डेरा गाजी खान इलाके में घूम रहा था.
LUX COZI पहना था युवक, पाकिस्तानी पुलिस ने भारतीय जासूस समझकर किया अरेस्ट
  • 2/7
पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार युवक के साथ लक्स कोजी ( LUX COZI) बनियान की फोटो भी जारी की है. जिसमें मेड इन इंडिया लिखा है. जिस पर पाकिस्तान यह दावा कर रहा है कि गिरफ्तार युवक भारतीय है.
LUX COZI पहना था युवक, पाकिस्तानी पुलिस ने भारतीय जासूस समझकर किया अरेस्ट
  • 3/7
हालांकि, पाकिस्तान के इस दावे का इंटरनेट पर जमकर मजाक उड़ रहा है. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान ने केवल एक गरीब युवक को इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने लक्स कोजी बनियान पहन रखी थी.
Advertisement
LUX COZI पहना था युवक, पाकिस्तानी पुलिस ने भारतीय जासूस समझकर किया अरेस्ट
  • 4/7
लोगों का कहना है लक्स कोजी बनियान देखकर पाकिस्तानी पुलिस यह समझ लेती है कि युवक भारतीय जासूस है. अब ICJ में जाकर पाकिस्तान लक्स कोजी का सबूत पेश करेगा.

LUX COZI पहना था युवक, पाकिस्तानी पुलिस ने भारतीय जासूस समझकर किया अरेस्ट
  • 5/7
वहीं, पाकिस्तानी मीडिया भी युवक को भारतीय जासूस बताने पर तुली है. उनका कहना है कि भारत अपने जासूस बलूचिस्तान में भेज रहा है, लेकिन पाकिस्तान की चौकस पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
LUX COZI पहना था युवक, पाकिस्तानी पुलिस ने भारतीय जासूस समझकर किया अरेस्ट
  • 6/7

मालूम हो कि भारतीय जासूस पकड़ने के दावे पाकिस्तान हमेशा से करता रहा है और निर्दोष लोगों को पकड़कर वो हमेशा ही प्रताड़ित करता है.
LUX COZI पहना था युवक, पाकिस्तानी पुलिस ने भारतीय जासूस समझकर किया अरेस्ट
  • 7/7
इसके पहले भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्‍तान ने जासूस बताकर गिरफ्तार कर लिया था. पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षाबलों ने कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था. फिलहाल यह मामला अंतराराष्ट्रीय न्याय अदालत में चल रहा है.
Advertisement
Advertisement