स्पेन के Benidorm में बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है. यहां महज तीन फीट गहरे स्विमिंग पूल में छलांग लगाने से शख्स की मौत हो गई. पूल से उसकी लाश निकली. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. साथ ही ये पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है कि मरने वाला शख्स रिजॉर्ट में कहां से और किस काम से आया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
बेनिडोर्म के उत्तर में कैलपे के हॉलिडे रिसोर्ट के पास बेनिसा में एक शख्स की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. बताया गया है कि 64 वर्षीय इस शख्स ने स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए छलांग लगाई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
इस हादसे के बाद मौके पर आए पुलिसकर्मियों और गार्ड ने 64 वर्षीय शख्स को पूल से निकालने के बाद उसकी धड़कनों को देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस को अभी तक मरने वाले का नाम ब्रिट पता चला है, इसके अलावा अन्य जानकारी नहीं मिली है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
हैरानी की बात ये है कि इतने कम गहराई वाले स्विमिंग पूल में छलांग लगाने से किसी की जान कैसे जा सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि बताया ये गया है कि ब्रिट के सिर में चोट लग गई, जिससे उसकी मौत हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
वेबसाइट मिरर की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि मृतक यहां का रहने वाला है या फिर वह छुट्टियां बिताने या फिर दोस्त से मिलने के लिए यहां आया था. पुलिस ने बताया कि ये घटना गुरुवार शाम 5.45 बजे की है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
यहां की क्षेत्रीय सरकार द्वारा संचालित आपातकालीन सेवा समन्वय केंद्र के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'गुरुवार शाम 5.45 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बेनिसा में एक आवासीय संपत्ति पर उथले पूल में कूदने के बाद बेहोश हो गया, क्योंकि उसके सिर में चोट आई थी.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
इसके बाद एंबुलेंस को मौके पर मंगवाया गया. उसे जब तक अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि मृत व्यक्ति 64 वर्षीय ब्रिट था, जो एक दोस्त से मिलने आया था, हालांकि वे यह नहीं बता पाए कि वह छुट्टी पर था या इलाके में रहता था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)