scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्या आपने खाया 25 किलो का ये लॉलीपॉप? देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

 lollipop
  • 1/8

बचपन में लॉलीपॉप खाना किसे पसंद नहीं होता? लेकिन क्या कभी आपने 25 किलो का लॉलीपॉप देखा या खाया है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला कोई 25 किलो का लॉलीपॉप कैसे खा सकता है. इसे खाना भले ही असंभव लगे लेकिन 25 किलो का लॉलीपॉप बनाना जरूर संभव हो गया है और ये कारनामा एक यूट्यूबर ने कर दिखाया है. ( तस्वीर -YouTube/@Village Food Channel)

 lollipop
  • 2/8

इंटरनेट पर खाने की अलग-अलग चीजों को बड़े स्तर पर बनाने के सैकड़ों वीडियो मौजूद हैं लेकिन 25 किलो का लॉलीपॉप देखकर लोग इसे बनाने वाले शख्स के कायल हो गए. ( तस्वीर -YouTube/@Village Food Channel)

 lollipop
  • 3/8

जो वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो रहा है उसमें बड़ी आसानी से 25 किलो का लॉलीपॉप तैयार किया गया है. इसे बनाने वाला शख्स उसे अपने कंधों पर उठाकर ले जाता हुआ दिख रहा है. ( तस्वीर -YouTube/@Village Food Channel)

Advertisement
 lollipop
  • 4/8

यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में फिरोज छुट्टीपारा नाम का एक व्यक्ति दिखाया गया है, जो YouTube चैनल विलेज फ़ूड चलाता है. उसने एक अन्य व्यक्ति की मदद से  एक विशाल लॉलीपॉप बनाया है जिस देखकर उसे खाने के लिए आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. ( तस्वीर -YouTube/@Village Food Channel)

 lollipop
  • 5/8

वीडियो की शुरुआत इस बनाने वाले शख्स छुट्टीपारा एक नियमित आकार के लॉलीपॉप से करते हैं और फिर दिखाते हैं कि कैसे 25 किलो का भी लॉलीपॉप बनाया जा सकता है. वीडियो क्लिप में पहले विशाल कैंडी बनाते हुए दिखाया जाता है. ( तस्वीर -YouTube/@Village Food Channel)

 lollipop
  • 6/8

इसके लिए एक स्टील के कंटेनर में चीनी और पानी को अन्य सामग्रियों के साथ गर्म किया जाता है इसके बाद वो उसमें खाने वाला रंग मिलाता है और फिर इस मिश्रण को एक गोल मिट्टी के बर्तन में डाल देता है. 6 जुलाई को YouTube पर साझा किए गए इस क्लिप को अभी तक लगभग एक मिलियन व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स मिले हैं.  ( तस्वीर -YouTube/@Village Food Channel)

 lollipop
  • 7/8

इस विशाल लॉलीपॉप की निर्माण प्रक्रिया ने कई लोगों को चकित कर दिया. जहां कुछ लोगों ने इस विशाल लॉलीपॉप को खाने के लिए मिलने वाले दावत को लेकर उत्साह दिखाया, वहीं अन्य लोग आश्चर्यचकित थे कि इस शख्स ने कितनी आसानी से कुछ बर्तनों और सामग्रियों के साथ विशाल लॉलीपॉप बनाया. ( तस्वीर -YouTube/@Village Food Channel)

 lollipop
  • 8/8

वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "हे भगवान! सबसे अच्छी नौकरी!" "भाई, मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, आप हमेशा कुछ अलग कर रहे हैं," ( तस्वीर -YouTube/@Village Food Channel)

Advertisement
Advertisement