scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मोटे और ज्यादा वजन वाले लोगों के 'अच्छे दिन', सुपरमार्केट में छूट, मुफ्त शॉपिंग वाउचर

Overweight
  • 1/8

आम तौर पर ज्यादा वजन वाले लोगों को खाने-पीने के चीजों से दूर रहने की सलाह दी जाती है लेकिन क्या आपको पता है ब्रिटेन में अधिक वजन वालें लोगों को सुपरमार्केट में छूट मिलेगी. इतना ही नहीं उन्हें शॉपिंग वाउचर भी बतौर गिफ्ट दिया जाएगा. (तस्वीर - Getty)

Overweight
  • 2/8

ब्रिटेन में अधिक वजन वाले लोगों को 6 मिलियन पाउंड यानी की 61,81,51,800 रु की एनएचएस योजना के तहत सुपरमार्केट में छूट, शॉपिंग वाउचर और भी कई लाभ दिए जाएंगे. ऐसा उन्हें अपने वजन को कम करने के लिए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया जाएगा. (तस्वीर - Getty)

Overweight
  • 3/8

सुपरमार्केट और फिटनेस कंपनियों को 'स्वास्थ्य प्रोत्साहन' योजना चलाने के लिए ब्रिटेन में सरकार की तरफ से आमंत्रित किया जा रहा है जिसके सफल साबित होने पर इसे पूरे इंग्लैंड में लागू किया जा सकता है. (तस्वीर - Getty)
 

Advertisement
Overweight
  • 4/8

छह महीने का ट्रायल जनवरी 2022 में शुरू होगा और इसमें प्रतिभागियों के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए जाएंगे और फिर देखा जाएगा कि उनके वजन में उससे कितनी कमी आई है. बता दें कि सिंगापुर में लोगों को फिट रखने के लिए भी कुछ ऐसा ही एक कैंपेन चलाया गया था और ये भी उसी से मिलता जुलता है. (तस्वीर - Getty)
 

Overweight
  • 5/8

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के शोध के अनुसार, हर तीन में से दो ब्रिटिश नागरिकों का वजन ज्यादा है हर चार में से एक मोटापे से ग्रस्त है. संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में ब्रिटेन में मोटापे के दरों में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही यह देश पश्चिमी यूरोप का सबसे ज्यादा मोटे लोगों वाला देश भी बन गया है. (तस्वीर - Getty)
 

Overweight
  • 6/8

एयर माइल्स जैसे कार्यक्रमों की स्थापना करने वाले सर कीथ मिल्स को इस योजना के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है. उन्होंने डेली टेलीग्राफ को बताया, 'स्वास्थ्य प्रोत्साहन योजना स्वास्थ्य असमानताओं से निपटने और स्वस्थ व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की योजनाओं में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. (तस्वीर - Getty)

Overweight
  • 7/8

उन्होंने कहा, 'यह व्यवसायों, सार्वजनिक और अन्य क्षेत्रों के लिए एक साथ आने और लोगों को स्वस्थ आदतों के लिए समर्थन करने का एक नया और रोमांचक तरीका प्रदान करने का शानदार अवसर है. (तस्वीर - Getty)

Overweight
  • 8/8

ब्रिटेन में स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग (डीओएच) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि जंक फूड की दिग्गज कंपनियों पर साल 2023 तक रात 9 बजे से पहले और ऑनलाइन माध्यमों पर विज्ञापन देने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. (तस्वीर - Getty)

Advertisement
Advertisement