scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

CM योगी के पसंदीदा रंग के फूलों की खेती करने लगा इंजीनियर, हो रही भारी कमाई

CM योगी के पसंदीदा रंग के फूलों की खेती करने लगा इंजीनियर, हो रही भारी कमाई
  • 1/5
आमतौर पर लोग खेतीबाड़ी छोड़कर नौकरी करते हैं लेकिन एक इंजीनियर ने लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर फूल की खेती शुरू की और अब वो सैलरी से ज्यादा पैसे कमा रहा है. खासबात ये है कि ये शख्स किसी अनाज की नहीं बल्कि केसरिया रंग के फूलों की खेती कर रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह रंग बेहद पसंद है.

CM योगी के पसंदीदा रंग के फूलों की खेती करने लगा इंजीनियर, हो रही भारी कमाई
  • 2/5
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के रहने वाले कंप्यूटर इंजीनियर अमित ने बताया कि उसने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर फूलों की खेती शुरू की जिसमें उसे खूब मुनाफा हो रहा है.

CM योगी के पसंदीदा रंग के फूलों की खेती करने लगा इंजीनियर, हो रही भारी कमाई
  • 3/5
खासतौर पर केसरिया रंग के फूलों की खेती को लेकर इंजीनियर से किसान बने अमित ने बताया कि इन दिनों यूपी में योगी जी की सरकार है इसलिए उनके कार्यक्रमों में केसरिया रंग के फूलों की खूब डिमांड रहती है क्योंकि उन्हें यह रंग सबसे ज्यादा पसंद है.
Advertisement
CM योगी के पसंदीदा रंग के फूलों की खेती करने लगा इंजीनियर, हो रही भारी कमाई
  • 4/5
अमित ने कहा कि उसने साल 2015 में पिता की मौत के बाद फूलों की खेती शुरू की थी क्योंकि इस इलाके में पानी की कमी की वजह से किसी दूसरी फसल को उगाने में दिक्कत होती थी. अमित के मुताबिक बतौर कंप्यूटर इंजीनियर उनकी सैलरी एक लाख रुपये से ज्यादा थी जिसे छोड़कर उन्होंने फूलों की खेती करने का फैसला लिया.
CM योगी के पसंदीदा रंग के फूलों की खेती करने लगा इंजीनियर, हो रही भारी कमाई
  • 5/5
उन्होंने बताया कि वो गुलाब और झेलबेरा फूल की खेती पॉली ग्रीन हाउस तकनीक से करते हैं जिससे उन्हें कम लागत में ज्यादा  मुनाफा होता है. इतना ही नहीं उसकी लोकप्रियता को देखकर अब गांव के दूसरे किसान भी उनसे खेतीबाड़ी पर सुझाव लेने आते हैं.
Advertisement
Advertisement