अलग-अलग गीतों पर अपनी होंठ हिला कर वह वीडियो बनाती थी. लड़कों में उसकी बहुत कद्र थी. वीडियो के जरिए वह रुपया भी कमाती थी. पति को इसे लेकर कोई आपत्ति नहीं थी, बल्कि पति भी उसे इस काम के लिए उत्साहित करता था. प्रतिमा ने दो मोबाइल फोन भी खरीद लिए थे.