कोलकाता में एक 12 साल के बच्चे को अचानक लगातार खांसी होने के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों को जब उसकी बीमारी समझ में नहीं आई तो उन्होंने उसके सीने (छाती) का सीटी स्कैन करने का फैसला लिया और जब जांच रिपोर्ट सामने आई तो डॉक्टरों के होश उड़ गए.
सीटी स्कैन से पहले डॉक्टरों को लग रहा था कि उसके फेफड़े में कुछ फंस गया होगा लेकिन रिपोर्ट में सच्चाई का खुलासा हुआ. दरअसल उस बच्चे के फेफड़े में एक कलम का कैप (ढक्कन) फंसा हुआ था.
रिपोर्ट सामने आने के बाद बच्चे के परिजनों ने बताया कि उसने नवंबर महीने में गलती से पैन के कैप (ढक्कन) को निगल लिया था जिसके बाद उसे तुरंत तो कोई तकलीफ नहीं हुई लेकिन बाद में वो बुरी तरह बेचैन हो गया और उसे लगातार खांसी आने लगी.
दक्षिण कोलकाता के रहने वाले इस बच्चे की ऑपरेशन के बाद हालत स्थिर है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए बच्चे के फेफड़े से उस पैन के कैप (ढक्कन) को बाहर निकाला.
एसएसकेएम अस्पताल में ईएनटी विभाग के प्रमुख डॉ अरुणाभ सेनगुप्ता ने बच्चे की स्थिति को लेकर कहा, कोलकाता के गरिया इलाके के रहने वाले सेठ सुखलाल कर्णानी को लगातार खांसी और जुकाम की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पेन की टोपी निगलने के बाद उन्हें स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां के डॉक्टरों को विश्वास नहीं था कि उसने वास्तव में एक पेन कैप निगल लिया है. डॉक्टरों के मुताबिक अगर और देर होती तो बच्चे की जान भी जा सकती है.