असल में इनका पूरा नाम छब्बीस जनवरी टेलर है, उम्र 52 वर्ष है, इन्हें सभी छब्बीस के नाम से जानते हैं. इनके नाम के पीछे की कहानी भी बड़ी रोचक है.
इनके पिता सत्यनारायण टेलर एक शिक्षक थे और 26 जनवरी के दिन सुबह अपने स्कूल में झंडा वंदन कार्यक्रम कर रहे थे. तभी उन्हें किसी ने खबर दी कि उनके घर बेटा हुआ है.