scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कई साल से परेशान 'छब्बीस जनवरी', दिलचस्‍प है नाम की कहानी

कई साल से परेशान 'छब्बीस जनवरी', दिलचस्‍प है इस नाम की कहानी
  • 1/7
यदि किसी शख्स का नाम उसके लिए गर्व का विषय और परेशानी का विषय दोनों एक साथ बन जाए तो यह बड़ा ही दिलचस्प वाकया होगा. ऐसा ही एक मामला है मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रहने वाले एक शख्स, जिनका नाम है, छब्बीस जनवरी.
कई साल से परेशान 'छब्बीस जनवरी', दिलचस्‍प है इस नाम की कहानी
  • 2/7
दरअसल, छब्बीस जनवरी मंदसौर में एक शासकीय कर्मचारी हैं.  इस नाम के कारण जहां उन्हें कई दिक्कतें और मजाक का सामना करना पड़ा, तो उन्हें कभी-कभी खुशी भी होती है कि उनका जन्मदिन हर हिंदुस्तानी मनाता है.
कई साल से परेशान 'छब्बीस जनवरी', दिलचस्‍प है इस नाम की कहानी
  • 3/7
असल में इनका पूरा नाम छब्बीस जनवरी टेलर है, उम्र 52 वर्ष है, इन्हें सभी छब्बीस के नाम से जानते हैं. इनके नाम के पीछे की कहानी भी बड़ी रोचक है. 

इनके पिता सत्यनारायण टेलर एक शिक्षक थे और 26 जनवरी के दिन सुबह अपने स्कूल में झंडा वंदन कार्यक्रम कर रहे थे. तभी उन्हें किसी ने खबर दी कि उनके घर बेटा हुआ है.
Advertisement
कई साल से परेशान 'छब्बीस जनवरी', दिलचस्‍प है इस नाम की कहानी
  • 4/7
गणतंत्र दिवस की खुशी और घर में बेटे के जन्म ने शिक्षक सत्यनारायण टेलर को खुशी में इतना भावुक कर दिया कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम छब्बीस जनवरी ही रख दिया.
कई साल से परेशान 'छब्बीस जनवरी', दिलचस्‍प है इस नाम की कहानी
  • 5/7
बचपन में दोस्त छब्बीस कहकर बुलाते थे कई जगह मजाक भी बनता था, कोई पहली बार मिलता और नाम सुनता तो वह भी हंसता था!  धीरे-धीरे  छब्बीस जनवरी को भी इस नाम की आदत पड़ गई और वह इसी में खुश रहने लगे. 

हालांकि शासकीय काम के लिए जब दस्तावेजों में इस व्यक्ति का नाम छब्बीस जनवरी लिखा मिलता तो बहुत सारी दिक्कतें भी आती हैं.
कई साल से परेशान 'छब्बीस जनवरी', दिलचस्‍प है इस नाम की कहानी
  • 6/7
इनके कार्यालय में साथ काम करने वाली जसवंत कौर बताती हैं कि 1991 में जब वे इस कार्यालय में आए थे और जब पता चला कि इनका  नाम छब्बीस जनवरी है तो बड़ा आश्चर्य हुआ कि भला ऐसा भी कोई नाम होता है. लेकिन ये बहुत मेहनती व्यक्ति हैं और बड़ी लगन से अपना काम करते हैं. पूरा स्टाफ इन्हें छब्बीस कहकर बुलाता है.
कई साल से परेशान 'छब्बीस जनवरी', दिलचस्‍प है इस नाम की कहानी
  • 7/7
(Photos & Report: Akash Chouhan, Mandsaur)
Advertisement
Advertisement