जो बाइडेन आज ट्रंप की जगह अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले अपने गृह राज्य डेलावेयर को छोड़ते हुए वो बेहद भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलक गए. बता दें कि भारतीय समय के अनुसार बाइडेन आज शाम अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में यूएस कैपिटल बिल्डिंग में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. बाइडेन अमेरिका के डेलावेयर राज्य के रहने वाले हैं. (तस्वीर - TMZ न्यूज)
बाइडेन के लिए उनके गृह राज्य डेलावेयर में नेशनल गार्ड संयुक्त बल मुख्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बाइडेन अपने गृह क्षेत्र और अपने बेटे ब्यू बाइडेन को याद कर भावुक हो गए. बता दें कि बाइडेन के पुत्र डेलावेयर नेशनल गार्ड में मेजर थे और एक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई थी. (तस्वीर - TMZ न्यूज)
अपने संबोधन के दौरान बाइडेन ने राज्य के अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के साथियों और मित्रों को याद किया. उन्होंने अमेरिकी सीनेटर डेलार्वीन का जिक्र किया जो वर्षों से उनके दोस्त रहे हैं. समारोह के दौरान उन्होंने अपने दोस्तों का नाम लिया और अपनी पूरी राजनीतिक यात्रा को याद किया. उन्होंने कमला हैरिस का खासतौर पर जिक्र किया और बताया कि कई मित्र छूट जाएंगे लेकिन उन्हें एक नई मित्र वहां मिलेंगी. (तस्वीर - TMZ न्यूज)
उन्होंने संबोधन के दौरान आयरिश उपन्यासकार जेम्स जॉयस के एक कोट का जिक्र किया. इस कोट में लेखक अपने दोस्त से कहते हैं कि जब उनका समय बीत जाएगा. डबलिन को उनके दिल में अंकित किया जाएगा. बाइडेन ने कहा कि उनपर भी यही लागू होता है बस डबलिन की जगह डेलावेयर लिखा जाएगा. (तस्वीर - TMZ न्यूज)