scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Sea Lion अपने बच्चे की कर सके देखभाल, इसलिए व्यस्त सड़क को एक महीने के लिए किया बंद

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/5

न्यूजीलैंड अपनी वाइल्डलाइफ और पर्यावरण  को लेकर कितना संवेदनशील है, ये हाल ही में देखने को मिला जब न्यूजीलैंड के एक शहर में सड़क को पूरे महीने के लिए बंद कर दिया गया और इस शहर के प्रशासन ने ऐसा इसलिए किया ताकि एक Sea lion अपने नवजात बच्चे का ख्याल रख सके. (फोटो साभार : Jenny Bowman फेसबुक)

न्यूजीलैंड सड़क
  • 2/5

इस समुद्री जानवर को sealions कहा जाता है और ये समुद्र और पृथ्‍वी दोनों पर रहने वाले विशालकाय जीव होते हैं जो हाथनुमा पंखों से पानी में तैरते हैं. इस समुद्री जानवर का नाम हिरीवा है और इसने ड्यूनडीन के गोल्फ कोर्स पर अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया था. इसे लगातार जॉन विल्सन ओशन ड्राइव को क्रॉस करने की जरूरत पड़ती है. (फोटो साभार : Jenny Bowman फेसबुक)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/5

ड्यूनडिन सिटी काउंसिल का कहना है कि उन्होंने इस सड़क को बंद कर दिया है ताकि हिरीवा बिना किसी परेशानी के इस सड़क का इस्तेमाल कर सके. सिटी काउंसिल ने फेसबुक पर लिखा- हमने जॉन विल्सन ओशन ड्राइव पर वाहनों की आवाजाही को अगले महीने तक के लिए बंद कर दिया है ताकि यहां रहने वाले कुछ खास जानवर इस सड़क को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकें. (फोटो साभार: Jenny Bowman फेसबुक)

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/5

इस पोस्ट में आगे लिखा था कि आप अब भी पैदल या फिर साइकिल का इस्तेमाल इस सड़क पर कर सकते हैं लेकिन इस चीज का ध्यान रखें कि आपको इस जानवर को कम से कम 20 मीटर का स्पेस तो देना ही होगा और अगर आप इस क्षेत्र में कुत्ते के साथ घूम रहे हैं तो आपको उनका ध्यान रखना होगा ताकि Sealion के साथ किसी तरह का टकराव ना होने पाए. इसके अलावा इस पोस्ट में गोल्फर्स को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. (फोटो साभार: Jenny Bowman फेसबुक)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/5

सिटी काउंसिल का कहना था कि 'न्यूजीलैंड के sealions एक दुर्लभ प्रजाति हैं और हम बेहद सौभाग्यशाली हैं कि हमारी कोस्टलाइन पर ऐसे दुर्लभ जानवर मौजूद हैं और हमें उनके साथ स्पेस को शेयर करने की जरूरत है. यही एक वजह है जो ड्यूनडिन कोस्टलाइन को बेहद अलग बनाती है.' 

Advertisement
Advertisement