हिंदू और पारसी वास्तुकला के समावेश को संजोए हुए, बेहद खूबसूरत और लाल पत्थरों से निर्मित फतेहपुर सीकरी में स्मारक संरक्षण के लिए उत्खनन कार्य चल रहा है. (आगरा से अरविंद शर्मा की रिपोर्ट)
इस उत्खनन कार्य में 16वीं शताब्दी का फाउंटेन मिला है. ये फाउंटेन, सैंड स्टोन और लाइम स्टोन से बना है. जब कर्मचारी उत्खनन कार्य कर रहे थे तब उन्हें इसमें फाउंटेन मिला.
मुगल काल में नक्काशी मीनाकारी का काम खूब होता था. इसके साक्ष्य इस फाउंटेन पर भी मिले हैं. पूरे फाउंटेन पर नक़्क़ाशी की गई है. इसकी चौड़ाई 8.7 मीटर है और इसके नीचे 1.1 मीटर गहरा टैंक भी बना हुआ है.
ऐसा माना जा रहा है कि फाउंटेन को वातावरण को ठंडा करने के लिए बनाया होगा. ऐसा पहली बार हुआ है कि सीकरी के बड़े किले में कोई फाउंटेन मिला हो. पुरातात्विक अधिकारी ये जानने में जुटे है कि फाउंटेन में जल स्त्रोत का क्या कनेक्शन था.