उत्तर प्रदेश चोरी का मामला सुर्खियों में रहा था जब सपा के तात्कालिक मंत्री आजम खान की भैंस चोरी हो गयी थी. इस मामले को लेकर काफी सियासत भी हुई थी.झारखण्ड के धनबाद से भी ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक वीवीआईपीका बकरा चोरी हो गया. जिसके बाद से लॉकडाउन में भी पूरा पुलिस विभाग बकरे की तलाश में जुटा हुआ है.
ये मामला धनबाद का है जहां के जिला परिषद के चेयरमैन रोबिन गोराईं के भाई का बकरा चोरी हो गया. उन्होंने बड़े ही शौक से बकरा पाल रखा था. चेयरमैन श्री गोराईं धनबाद के निरसा क्षेत्र में रहते हैं. तभी मौका देखकर एक बाइक सवार ने चेयरमैन का बकरा चुरा लिया. इस चोरी के बाद चेयरमैन काफी नराजगी थी. बकरे की चोरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे जिसके बाद उन्होंने तुरन्त वरीय पुलिस अधिकारियों को बकरे की चोरी होने की सूचना दी.
चेयरमैन के बकरे की चोरी होने की सूचना मिलते ही पूरा निरसा पुलिस विभाग चोरी हुए बकरे की खोज में लग गया. पुलिस ने गहराई से जांच करने शुरू कर दिया और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला. सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरों में एक बाइक सवार बकरा चुराते हुए पाया जाता है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक के नम्बर के जरिए पुलिस चोर तक पहुंचने का कोशिश कर रही है.