झारखंड में रामगढ़ के सिकीदिरी घाटी में लगभग 80 प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र से लेकर आ रही बस तीखे मोड़ पर पलटी गई. इस हादसे में दर्जनों प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कई लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायलों को स्थानीय सदर अस्पताल और रांची रिम्स रेफर किया गया है. घायल सभी मजदूर बंगाल के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.
बस दुर्घटना की यह खबर रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड कुल्ही के सिकदिरी केझीया घाटी की है. यहां मुंबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस GJ-11T- 1817 का ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मजदूरों में अफरा तफरी मच गई. इसकी सूचना मिलने पर अगल-बगल गांव के लोग राहत कार्य मे जुट गए. तुरंत फोन से सूचना देकर 108 एंबुलेंस को बुलाया गया.
गंभीर रूप से घायलों को रांची रिम्स भेजा गया और मामूली रूप से घायलों का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुलिस ने बस पर और भी मजदूरों को बैठा दिया था. बस में क्षमता से अधिक पैसेंजर थे. घटनास्थल पर मजदूरों के दर्जनों जूते और चप्पल बिखरे पड़े दिखाई दिए. मजदूरों ने बताया कि वे लोग महाराष्ट्र से आ रहे थे. बीच में ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पुलिस ने बस रोक कर उसकी छत पर और मजदूरों को बैठा दिया. घाटी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
रामगढ़ के स्थानीय सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. इलाज कर रही एक डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में कुछ घायल लोग लाए गए और कुछ ओरमांझी रांची चले गए हैं. इनमें एक का हाथ कट गया है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर घायलों को उचित इलाज के लिए रांची और गोला अस्पताल भेजने वाले स्थानीय पुलिस अधिकारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि सभी यात्री मुंबई से आए थे और वे बंगाल के बर्दवान जा रहे थे. बाद में बस चालक की लापरवाही के कारण सिकीदिरी घाटी के पास गाड़ी पलट गई.