scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

साथी क्रिकेटर की पत्नी से श्रीलंकाई कप्तान ने की थी शादी, ऐसे दिया धोखा

साथी क्रिकेटर की पत्नी से श्रीलंकाई कप्तान ने की थी शादी, ऐसे दिया धोखा
  • 1/10
श्रीलंकाई क्रिकेटर उपुल थरंगा ने क्रिकेट के मैदान में खूब चौके-छक्के जड़े हैं लेकिन उनकी जिंदगी का एक ऐसा सच भी है, जो काफी विवादित रहा है. 
साथी क्रिकेटर की पत्नी से श्रीलंकाई कप्तान ने की थी शादी, ऐसे दिया धोखा
  • 2/10
थरंगा को अपनी टीम के ही साथी क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान की वाइफ से प्यार हो गया था. उन्होंने अपने दोस्त दिलशान को धोखा देते हुए उनकी वाइफ निलंका विथानगे से शादी कर ली थी.
साथी क्रिकेटर की पत्नी से श्रीलंकाई कप्तान ने की थी शादी, ऐसे दिया धोखा
  • 3/10
बता दें कि दिलशान ने निलंका से शादी की थी पर दोनों के बीच काफी अनबन होती थी. कुछ समय बाद दोनों अलग रहने लगे. इस बीच उपुल और निलंका के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी.
Advertisement
साथी क्रिकेटर की पत्नी से श्रीलंकाई कप्तान ने की थी शादी, ऐसे दिया धोखा
  • 4/10
उपुल निलंका से मिलने उनके घर जाते थे, इस बात की भनक दिलशान को लग गई थी. इसके तुरंत बाद दिलशान ने अपनी वाइफ को तलाक दे दिया. उस वक्त निलंका और दिलशान का एक बेट भी था.
साथी क्रिकेटर की पत्नी से श्रीलंकाई कप्तान ने की थी शादी, ऐसे दिया धोखा
  • 5/10
लेकिन दिलशान इस धोखे से इतने टूट गए थे कि उन्होंने निलंका और उनके बच्चे पर अपना हक भी नहीं जताया. यही नहीं दिलशान का बेटा अब थरंगा और उनकी वाइफ के साथ ही रहता है.
साथी क्रिकेटर की पत्नी से श्रीलंकाई कप्तान ने की थी शादी, ऐसे दिया धोखा
  • 6/10
इस तलाक के बाद दिलशान ने 2008 में अपनी एक दोस्त मंजूला से दूसरी शादी कर ली. दोनों के अब दो बच्चे भी हैं. हालांकि, कुछ वक्त बाद दिलशान और थरंगा के रिश्ते नॉर्मल हो गए.
साथी क्रिकेटर की पत्नी से श्रीलंकाई कप्तान ने की थी शादी, ऐसे दिया धोखा
  • 7/10
खेल के मैदान पर इसका असर नहीं दिखा, दिलशान और थरंगा ने टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय और दिनेश कार्तिक का किस्सा भी कुछ ऐसा ही है.
साथी क्रिकेटर की पत्नी से श्रीलंकाई कप्तान ने की थी शादी, ऐसे दिया धोखा
  • 8/10
सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी मुरली विजय और दिनेश कार्तिक की. ये दोनों कभी जिगरी दोस्त हुआ करते थे. दोनों ने एक साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला था. इसके अलावा आईपीएल में भी दोनों एक साथ ही खेले थे.

साथी क्रिकेटर की पत्नी से श्रीलंकाई कप्तान ने की थी शादी, ऐसे दिया धोखा
  • 9/10
2012 में आईपीएल के पांचवें सीजन के दौरान मुरली विजय की मुलाकात दिनेश की पत्नी निकिता से हुई थी. दिनेश अपनी पत्नी निकिता के साथ घूमते थे और इसी बीच मुरली से भी निकिता की बात होनी शुरू हो गई. धीरे-धीरे मुरली विजय और निकिता की नजदिकियां बढ़ गईं और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.

Advertisement
साथी क्रिकेटर की पत्नी से श्रीलंकाई कप्तान ने की थी शादी, ऐसे दिया धोखा
  • 10/10
इस बात की जानकारी जब कार्तिक को लगी तो उन्होंने निकिता को तलाक दे दिया. तलाक के वक्त निकिता प्रेग्नेंट थीं. तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली. वहीं, दिनेश कार्तिक ने स्कवैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली.

Advertisement
Advertisement