हाई एल्टीट्यूट ड्रेस की जो पूरी लिस्ट आजतक के पास मौजूद है उसके मुताबिक पाकिस्तान चीन की एक कंपनी से 15 प्रकार के इन हाई एल्टीयूड ड्रेस की खरीदारी कर रहा है. इन सामानों में हाई एल्टीयूड गॉगल, हार्नेस सीट, वार्म कैप, डाउन शूट, हाई एल्टीयूड ग्लव्स, लेदर ग्लव्स, हाई एल्टीयूड ड्रिंकिंग वाटर बोतल, बीकन एवलांच, फोल्डेड लैडर, वायर कटर, फेस प्रोटेक्टर, ग्लेशियर टोपी, पार्का जैकेट जैसा सामान खरीद रहा है.