मॉरीशस के दक्षिण पूर्व में जापानी मालवाहक पोत चट्टान से टकरा गया, जिसके बाद हुए तेल रिसाव को नियंत्रण में लेने के लिए भारत की तरफ से मदद भेजी गई है. इस पोत में 4000 मीट्रिक टन ईंधन था. मॉरीशस के आसपास के इलाकों में तेल रिसाव की वजह से वहां पर्यावरणीय आपातकाल लगा दिया गया. पिछले तीन दिन से वहां तेल रिसाव को नियंत्रित करने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना अहम योगदान निभा रही है.
(All Photos ANI)