scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अपनी वैक्सीन को बताया सफल, अब चीनी वैक्सीन का ट्रायल करने लगा रूस

अपनी वैक्सीन को बताया सफल, अब चीनी वैक्सीन का ट्रायल करने लगा रूस
  • 1/5
दुनियाभर से सवाल उठने के बावजूद अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन को सबसे पहले सफल करार देने वाले रूस ने अब एक चीनी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कंपनी कैनसिनो के कोरोना वैक्सीन कैंडिडेट का फेज-3 ट्रायल रूस में शुरू किया गया है.
अपनी वैक्सीन को बताया सफल, अब चीनी वैक्सीन का ट्रायल करने लगा रूस
  • 2/5
रूसी सरकार के दस्तावेज के मुताबिक, चीनी वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल में 625 वॉलेंटियर्स को शामिल करने की योजना है. ट्रायल शुक्रवार को ही शुरू कर दिया गया. हालांकि, रॉयटर्स का कहना है कि कैनसिनो कंपनी ने रूसी ट्रायल को लेकर अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.
अपनी वैक्सीन को बताया सफल, अब चीनी वैक्सीन का ट्रायल करने लगा रूस
  • 3/5
बता दें कि चीन ने पहले ही कैनसिनो की कोरोना वैक्सीन कैंडिडेट Ad5-nCoV को अपनी मिलिट्री के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी. वहीं, कैनसिनो रूस के साथ-साथ मैक्सिको, सऊदी अरब, ब्राजील और चिली में भी फेज-3 ट्रायल शुरू करने की योजना पर काम कर रही है.
Advertisement
अपनी वैक्सीन को बताया सफल, अब चीनी वैक्सीन का ट्रायल करने लगा रूस
  • 4/5
कैनसिनो चीन की पहली ऐसी कंपनी है जिसके कोरोना वैक्सीन पेटेंट को सरकार ने मंजूरी दे दी है. चीनी कंपनी को अपने देश में वैक्सीन के ट्रायल में इसलिए दिक्कत आ रही है क्योंकि वहां कोरोना के केस बेहद कम हो गए हैं.
अपनी वैक्सीन को बताया सफल, अब चीनी वैक्सीन का ट्रायल करने लगा रूस
  • 5/5
किसी भी वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी घोषित किए जाने से पहले बड़े पैमाने पर फेज-3 ट्रायल की जरूरत होती है. हालांकि, रूस ने बिना फेज-3 ट्रायल के ही अपनी कोरोना वैक्सीन को सफल घोषित कर दिया था.
Advertisement
Advertisement