पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया में कहीं भी रहें चर्चा में तो बने ही रहते हैं. अब उनकी तीसरी और वर्तमान पत्नी बुशरा बीबी भी चर्चा में हैं. उनके बारे में रहस्यमयी दावा किया जा रहा है.
2/10
दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया में इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के बारे में कई तरह के सनसनीखेज दावे किए जा रहे हैं. पहले बताया गया कि बुशरा के पास 2 जिन्न हैं और अब दावा किया जा रहा है कि आईने में उनकी तस्वीर ही नहीं दिखती है.
3/10
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कैपिटल टीवी नाम के एक पाकिस्तानी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में पीएम ऑफिस में हाउस स्टाफ के हवाले से यह दावा किया है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बुशरा बीबी की तस्वीर आईने में नहीं दिखती है. इस दावे के बाद पाकिस्तान में यह चर्चा का विषय बन गया है.
Advertisement
4/10
इससे पहले पाकिस्तानी पत्रकार आतिश तासीर ने एक मैगजीन में दावा किया था कि उन्हें एक पत्रकार ने बताया था कि बुशरा बीबी के पास 2 जिन्न हैं और वे दोनों जिन्न उनके कहने पर काम करते हैं.
5/10
आतिश तासीर के मुताबिक बुशरा बीबी 'पिंकी पीरनी' के नाम से जानी जाती हैं और उनके पास कोई परेशानी लेकर जाता है तो उससे 'पके हुए मीट' की मांग करती हैं और अपने जिन्नों को खिलाती हैं तो वह उनके अनुसार काम करते हैं.
6/10
जानकारी के मुताबिक इमरान खान की पत्नी धर्म में बहुत ज्यादा यकीन रखती हैं. बुशरा, इस्लामिक कानूनों का सख्ती से पालन करती हैं, वे हमेशा अपने चेहरे को ढक कर रखती हैं.
7/10
इमरान खान ने प्रधानमंत्री बनने के छह महीने पहले ही बुशरा से शादी की थी. इमरान बुशरा के पास आध्यात्मिक ज्ञान लेने जाते थे. बुशरा बीबी के पांच बच्चे हैं और उनकी बेटियां शादीशुदा हैं. बुशरा जैसा कहती हैं इमरान वैसा ही करते हैं.
8/10
इमरान खान की पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी. दोनों का 2004 में तलाक हो गया था. इसके बाद 2014 में इमरान खान ने पत्रकार रेहम खान से दूसरी शादी की थी. हालांकि यह शादी केवल 10 महीने ही चल पाई थी.
9/10
बताया जाता है कि इमरान खान ने बुशरा बीबी के ही कहने पर रेहम खान को तलाक दिया था.
Advertisement
10/10
तलाक के बाद रेहम खान इमरान की लगातार आलोचना करती रही हैं. उन्होंने इमरान पर कई आरोप भी लगाए. हाल ही में उन्होंने यह भी कहा कि इमरान एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं.