scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉम्बे IIT के क्लासरूम में घुसी गाय, लोगों ने पूछा- बिन एग्जाम एंट्री कैसे

बॉम्बे IIT के क्लासरूम में घुसी गाय, लोगों ने पूछा- बिन एग्जाम एंट्री कैसे
  • 1/5
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे इन दिनों अपनी पढ़ाई या फिर किसी नए आविष्कार को लेकर नहीं बल्कि क्लासरूम में गाय के पहुंच जाने को लेकर चर्चा में है. क्लासरूम में जब छात्र पढ़ रहे थे उसी दौरान वहां कहीं से एक गाय घुस आई जिसको देखकर छात्र डर गए और इधर-उधर भागने लगे. अब आईआईटी बॉम्बे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बॉम्बे IIT के क्लासरूम में घुसी गाय, लोगों ने पूछा- बिन एग्जाम एंट्री कैसे
  • 2/5
क्लासरूम में गाय के घुसने से छात्रों में अफरा-तफरी मच गई. छात्र क्लास छोड़कर भागने लगे लेकिन गाय क्लास के अंदर टहलती रही. हालांकि कुछ देर बाद कॉलेज के कर्मचारियों ने आकर गाय को बाहर निकाल दिया.
बॉम्बे IIT के क्लासरूम में घुसी गाय, लोगों ने पूछा- बिन एग्जाम एंट्री कैसे
  • 3/5
छात्रों के क्लासरूम में गाय से इस कदर डरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इस पर मजेदार कमेंट करने लगे. मयूर नाम के एक यूजर ने लिखा कि गाय बिना आईआईटी जेई एडवांस पास किए ही क्लासरूम में घुस गया.
Advertisement
बॉम्बे IIT के क्लासरूम में घुसी गाय, लोगों ने पूछा- बिन एग्जाम एंट्री कैसे
  • 4/5
वहीं एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर गाय को क्लास में प्रवेश करना है तो उसे पहले आईआईटी पास करना होगा.
बॉम्बे IIT के क्लासरूम में घुसी गाय, लोगों ने पूछा- बिन एग्जाम एंट्री कैसे
  • 5/5
हालांकि गाय के क्लासरूम में घुसने को लेकर छात्रों ने कहा कि मुंबई में बहुत बारिश हो रही है इसलिए हो सकता है कि बारिश से बचने के लिए गाय क्लासरूम में पहुंच गई हो. बता दें कि इससे पहले आईआईटी बॉम्बे में तेंदुआ घुस आया था जिसको कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया था.

Advertisement
Advertisement