scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लड़की ने इस्लाम छोड़ा, होटल में हुई बंद, 'घर वाले ले सकते हैं जान'

लड़की ने इस्लाम छोड़ा, होटल में हुई बंद, 'घर वाले ले सकते हैं जान'
  • 1/5
एक 18 साल की लड़की के इस्लाम छोड़ने और देश से भागने की कोशिश के बाद उस पर जान का खतरा हो गया है. 18 साल की रहफ मोहम्मद अल कुनून ने सऊदी अरब में अपने परिवार को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश की थी. लेकिन फिलहाल वह बैंकॉक में फंस गई है.
लड़की ने इस्लाम छोड़ा, होटल में हुई बंद, 'घर वाले ले सकते हैं जान'
  • 2/5
थाईलैंड में सऊदी अधिकारियों द्वारा पासपोर्ट जब्त करने के बाद उसने खुद को होटल में बंद कर लिया है. रहफ ने इस्लाम छोड़ने का ऐलान किया था और कहा था कि उसे डर है कि परिवार वाले उसे मार देंगे.
लड़की ने इस्लाम छोड़ा, होटल में हुई बंद, 'घर वाले ले सकते हैं जान'
  • 3/5
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रहफ ने ट्विटर के जरिए कहा है कि उसके पिता ने सऊदी अधिकारियों को सूचना दी थी कि वह बिना किसी पुरुष गार्जियन के सफर कर रही है.
Advertisement
लड़की ने इस्लाम छोड़ा, होटल में हुई बंद, 'घर वाले ले सकते हैं जान'
  • 4/5
एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह होटल के दरवाजे को टेबल और गद्दे के जरिए लॉक करने की कोशिश कर रही है. बैंकॉक में सऊदी एम्बैसी के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके पिता ने लड़की को वापस लाने का अनुरोध किया था.
लड़की ने इस्लाम छोड़ा, होटल में हुई बंद, 'घर वाले ले सकते हैं जान'
  • 5/5
वहीं मानवाधिकार से जुड़े एक वकील ने थाईलैंड की अदालत में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. हालांकि, लड़की द्वारा जान का खतरा बताए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उसके पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे हैं और देश वापस भेजे जाने से रोकने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement