scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स

एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 1/14
लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे. हालांकि आख़िरी चरण की वोटिंग के बाद 19 मई की शाम को तमाम एग्ज‍िट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. लगभग सभी नतीजों में सामने आ रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के साथ वापसी कर रहे हैं. कुछ में तो मोदी के पक्ष में जबरदस्त सीटें आती दिख रही हैं.

बहरहाल, किसको कितनी सीटें मिलेंगी ये 23 मई को साफ़ हो जाएगा. लेकिन सोशल मीडिया में इसे लेकर लोगों की बहस देखने लायक है. जहां बीजेपी समर्थक कई लोगों ने सर्वे पर सहमति जता रहे हैं वहीं कई लोगों सर्वे को गलत बता रहे हैं. एक दूसरे का मजाक भी उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया में कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. सर्वे को लेकर विपक्ष पर मजाक भी किया जा रहा है.

गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज बाजपेयी की फोटो को लेकर भी एक मजेदार मीम काफी वायरल हो रहा है.
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 2/14
एग्जि‍ट पोल आने के बाद देश की पार्ट‍ियों की क्या हालत हुई इसे आमिर खान की फिल्म थ्री इड‍ियट के एक सीन से बताने की कोशिश की गई है.
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 3/14
व‍िपक्ष पार्टी एग्जि‍ट पोल नतीजों को कुछ इस अंदाज में आंखें फाड़कर देख रही है.
Advertisement
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 4/14
रणवीर सिंह के स‍िम्बा फिल्म का डायलॉग ल‍िखते हुए- टेल मी समथि‍ंग आई डोंट नो. राहुल गांधी का मजाक उड़ाया गया है.
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 5/14
कांग्रेस पार्टी की मौजूदा हालत पर मीम्स बनाते हुए ल‍िखा है- कैसे करोगे तुम इस जाल‍िम दुन‍िया का सामना.
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 6/14
दीप‍िका पादुकोण के मैडम तुसाद की तस्वीर को शेयर करते हुए साल 2014 और 2019 के नतीजों की तुलना की गई है.
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 7/14
राहुल गांधी की हार का मजाक बनाते हुए एक यूजर ने ल‍िखा, अब करण जौहर उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में लॉन्च करेंगे.
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 8/14
रणबीर कपूर की एक एड शूट की तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा, अभी तो और चलेगा.
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 9/14
बीजेपी एग्ज‍िट पोल के नतीजों के बाद राहत की सांस ले रही है. नजारा कैसा होगा, इस तस्वीर से साफ पता चलता है.
Advertisement
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 10/14
मनोज बाजपेयी के गैग्स ऑफ वासेपुर की तस्वीर को शेयर करते हुए व‍िपक्ष का मजाक उड़ाया गया है. इसमें ल‍िखा है- अब अंडर ग्राउंड होने का समय आ गया है.
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 11/14
बीजेपी की उत्सुकता को जताते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें अमित शाह, पीएम मोदी से कह रहे हैं कि वोटों की ग‍िनती करवानी है या फिर सरकार बनाने की घोषणा कर दूं.
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 12/14
एवेंजर्स की तस्वीर को शेयर करते हुए ये मीम बनाया गया है.
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 13/14
राहुल गांधी की तस्वीर को फोटोशॉप करते हुए ल‍िखा है, देश सकंट में है.
एग्जिट पोल में मोदी की 'बंपर' जीत, वायरल हुए ये 14 मीम्स
  • 14/14
ममता बनर्जी ने एग्ज‍िट पोल के नतीजों को मानने से इंकार कर द‍िया है. उनकी तस्वीर के साथ कैप्शन एड करते हुए ल‍िखा- सब बर्बाद हो गया.

PHOTOS: ट्व‍िटर
Advertisement
Advertisement