इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने धमाकेदार डेब्यू किया. कान्स से प्रियंका के अब तक कई लुक सामने आ चुके हैं. हर लुक में प्रियंका जलवे बिखेरती दिखाई दीं.
प्रियंका की कान्स रेड कारपेट लुक को भी फैंस ने काफी पसंद किया. अब प्रियंका का एक ओर नया लुक सामने आया है. 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के सातवें लुक में प्रियंका डिजाइनर Tommy Hilfiger की स्टनिंग रेड शिमरी गाउन में दिखाई दीं.
प्रियंका का गाउन ऊपर से लूज और नीचे से टाइट फिटिड है. गाउन का बैक पार्ट इसका सबसे हाइलाइट फीचर है. प्रियंका के गाउन का बैक नेक काफी डीप है और उसमें लगी डोरियां पूरे गाउन को जोड़े हुए हैं.
प्रियंका ने अपनी लुक को गोल्डन ईयर रिंग से कंप्लीट किया. जबकि उन्होंने बालों में पोनीटेल बांधा हुआ है. ऑरेंज शिमरी ड्रेस के साथ प्रियंका का ब्राउन स्मोकी आई मेकअप और ब्राउन लिपस्टिक उनकी लुक को बेहद ग्लैमरस बना रहा है.
प्रियंका चोपड़ा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी लुक के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किए हैं. सभी आउटफिट में प्रियंका का बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दिखा.
वहीं दूसरी ओर निक ने गोल्डन कोट के साथ ब्लैक शर्ट और ब्लैक पेंट पहनी हुई है. प्रियंका और निक की केमिस्ट्री देखने को बनती है.