दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में ठंड ने दिसंबर महीने में पिछले 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिसंबर महीने में Delhi-NCR में पहाड़ी इलाकों से भी ज्यादा ठंड देखने को मिल रही है. शिमला और मसूरी भी Delhi-NCR के तापमान के आगे फीके पड़ गए हैं. आखिर ऐसा हो क्यों हो रहा है? क्या कारण है इसका? क्या ठंड कम होगी या और बढ़ेगी? इन सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए अगली स्लाइड्स...
2/6
Delhi-NCR के ज्यादातर इलाके शिमला-मसूरी से ठंडे
मौसम विभाग की मानें तो Delhi-NCR में सफदरजंग का तापमान शिमला और मसूरी से कम है. सफदरजंग में शनिवार रात न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस था. जबकि शिमला में 4 और मसूरी में 3.9 डिग्री. (फाइल फोटोः पीटीआई)
3/6
पालम का पारा भी नहीं उठ रहा ऊपर
दिल्ली के पालम इलाके में रविवार को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस था. जबकि, शिमला में 2.8 और मसूरी में 4.0 डिग्री सेल्सियस. (फाइल फोटोः पीटीआई)
Advertisement
4/6
दिन का तापमान भी शिमला-मसूरी से कम
सफदरजंग में दिन का तापमान शनिवार को 13.3 डिग्री था, जबकि शिमला का 14.8 और मसूरी का 14.1 डिग्री. वहीं, पालम का पारा रविवार को 13.5 डिग्री था, जबकि शिमला का 14.4 और मसूरी का 14.5 डिग्री सेल्सियस था.
5/6
मौसम विभाग ने क्या बताया कारण?
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो ऐसा कोहरे की वजह से हो रहा है. कोहरे के कारण सूर्य की रोशनी जमीन तक नहीं आ रही है, इसलिए तापमान में इजाफा नहीं हो रहा है. (फाइल फोटोः पीटीआई)
6/6
अगले 4 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत!
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों तक दिल्ली को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर से अगले चार दिनों तक बारिश और बर्फबारी होगी. इससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है. (फाइल फोटोः पीटीआई)