क्या आप जानते हैं कि 20 रुपये का पहला नोट कब जारी हुआ था? हम आपको बताने जा रहे हैं 20 रुपये के नोट के इतिहास के बारे में जो 157 साल पुराना है. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है. महात्मा गांधी की नई सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर उर्जित पटेल की जगह आए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे.