scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

IIT बॉम्बे के हॉस्टल में घुसी गाय, चबा गई किताब...PHOTOS

IIT बॉम्बे के हॉस्टल में घुसी गाय, चबा गई किताब...PHOTOS
  • 1/6
आईआईटी बॉम्बे एक बार फिर चर्चा में है और इस बार भी गाय की वजह से चर्चा में है. एक गाय को आईआईटी के हॉस्टल के अंदर में देखा गया है. कहा जा रहा है कि वह अंदर रखी किताब को चबा रही थी.
IIT बॉम्बे के हॉस्टल में घुसी गाय, चबा गई किताब...PHOTOS
  • 2/6
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक गाय की तस्वीर वायरल हो रही है, बताया जा रहा है कि यह आईआईटी बॉम्बे का हॉस्टल नंबर तीन है. और गाय रूम के अंदर दिख रही है. इस तस्वीर के आते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
IIT बॉम्बे के हॉस्टल में घुसी गाय, चबा गई किताब...PHOTOS
  • 3/6
एक यूजर ने लिखा कि इस तस्वीर से आईआईटी बॉम्बे की स्थिति का पता चल सकता है.
Advertisement
IIT बॉम्बे के हॉस्टल में घुसी गाय, चबा गई किताब...PHOTOS
  • 4/6
इन्होंने एक दूसरी तस्वीर डालते हुए पूछा कि क्या आईआईटी बॉम्बे गायों के लिए अलग से कोटा दिया गया है.
IIT बॉम्बे के हॉस्टल में घुसी गाय, चबा गई किताब...PHOTOS
  • 5/6
इससे पहले जुलाई में भी एक गाय आईआईटी बॉम्‍बे की क्‍लासरूम में घुस गई थी. तब इसका वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद मैनेजमेंट ने इस मामले को देखने के लिए एक कमेटी का गठन किया था.
IIT बॉम्बे के हॉस्टल में घुसी गाय, चबा गई किताब...PHOTOS
  • 6/6
इतना ही नहीं उस समय यह दावा किया गया था कि गाय ने एक इंटर्न छात्र को घायल तक कर दिया. उस वीडियो के बाद भी लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछा था कि क्‍या गाय ने JEE पास कर ली है. (All Photos: Twitter)
Advertisement
Advertisement