चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया के कई देशों के लोगों के लिए खतरा बन गया है. अब तक इस वायरस से 213 लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या 9900 पहुंच गई है. लेकिन चीन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है.
चीन का वुहान शहर कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. यहां सबसे अधिक लोग संक्रमित हैं. शहर में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. बचाव के लिए चीन ने कई शहरों में मीट के लिए जंगली जानवरों की बिक्री बैन कर दी है. लेकिन कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, कई दुकानदार बैन के बावजूद जंगली जीव जिंदा बेचते पाए गए.
ऐसा माना जा रहा है कि जानवरों से ही इंसानों को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है. जानकारों का मानना है कि वुहान के सी फूड मार्केट से ये संक्रमण शुरू हुआ और संभवत: यह जंगली सांप या फिर चमगादड़ से इंसानों में आया. चीन में बीमारी बढ़ने के खतरे के बावजूद जंगली जीवों जैसे जंगली चूहे, सांप और हिरण की बिक्री हो रही है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हुबेई और गुआंगडोंग में जंगली जानवरों की बिक्री बैन की गई थी. लेकिन एक रिपोर्टर ने जब पहचान छिपाकर गुआंगझोऊ में जंगली सांप और चूहे खरीदने की कोशिश की तो उन्हें ये मिल गए. इसी तरह जिआनिंग में भी जिंदा जंगली जीवों की बिक्री हो रही थी.
मीडिया में रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद स्थानीय पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.