चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 11,943 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11,791 लोग चीन के हैं. चीन में ही अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से 259 लोगों की मौत हो चुकी है. मरीजों के अलावा किसी की हालत अगर सबसे अधिक खराब है तो वो है वहां के डॉक्टरों की. वुहान में तो डॉक्टरों की पिटाई हो रही है. कुछ डॉक्टर्स एक हफ्ते से घर नहीं गए हैं. (फोटोः रायटर्स)