scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

VIRAL: निर्मला के बजट भाषण में नींद से बचने की कोशिश करते दिखे मंत्री

VIRAL: निर्मला के बजट भाषण में नींद से बचने की कोशिश करते दिखे मंत्री
  • 1/5
भारत सरकार की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को Bugdet 2020 पेश कर दिया. इस दौरान निर्मला सीतारमण काफी देर तक बजट भाषण देती रहीं. बजट भाषण के दौरान ही रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
VIRAL: निर्मला के बजट भाषण में नींद से बचने की कोशिश करते दिखे मंत्री
  • 2/5
वायरल वीडियो में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह निर्मला के ठीक पीछे बैठे दिखाई देते हैं. इस दौरान आरके सिंह खुद को नींद से बचाते हुए दिखते हैं और आंखे खोले रखने की कोशिश हैं.

VIRAL: निर्मला के बजट भाषण में नींद से बचने की कोशिश करते दिखे मंत्री
  • 3/5
एक ट्विटर यूजर ने जब पूछा कि #बजट2020 को किस लिए याद रखा जाएगा तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- 'आरके सिंह के आंख घुमाने के लिए' !
Advertisement
VIRAL: निर्मला के बजट भाषण में नींद से बचने की कोशिश करते दिखे मंत्री
  • 4/5
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण का एक नया कीर्तिमान रच दिया. निर्मला ने 2 घंटे और 39 मिनट (159 मिनट ) तक भाषण दिया.
VIRAL: निर्मला के बजट भाषण में नींद से बचने की कोशिश करते दिखे मंत्री
  • 5/5
निर्मला का भाषण कुछ और लंबा चलता लेकिन बोलने में दिक्कत होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें भाषण खत्म करने की सलाह दी. इसके बाद शेष भाषण को सदन पटल पर रख दिया गया.

इस साल के आम बजट में  वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है और कुछ नई स्लैब पेश की हैं. लेकिन इसी के साथ कुछ शर्तें भी लगा दी गई है, जिसके हिसाब से लोगों को इस बदलाव का फायदा मिल पाएगा.

यहां पढ़ें- Budget 2020 की तमाम Highlights
Advertisement
Advertisement