कोरोना वायरस के डर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग खुद को घरों में बंद कर ले रहे हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 414 लोग हैं. जबकि, 21 लोगों की मौत हुई है. इस बीच खबर आई है कि अमेरिका के दो सांसदों ने खुद को नजरबंद कर लिया है. यानी खुद अपने ही घर में क्वारंटीन कर लिया है.