दुनियाभर के देश वुहान और चीन से अपने लोगों को निकाल चुके हैं. चीन से अब तक 17 देशों ने अपने 4222 नागरिकों को निकाला है.
चीन से सबसे ज्यादा अगर किसी देश ने अपने नागरिक निकाले हैं तो वह है दक्षिण कोरिया. दक्षिण कोरिया ने चीन से अपने कुल 701 नागरिकों को निकाला है. दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस से अब तक 24 लोग संक्रमित हुए हैं.