scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Corona virus: 15 द‍िन तक चीन के घर में 'नजरबंद' रही भारतीय स्टूडेंट

Corona virus: 15 द‍िन तक चीन के घर में 'नजरबंद' रही भारतीय स्टूडेंट
  • 1/5
चीन में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस ने चंपावत के लोहाघाट के एक परिवार की नींद उड़ा दी. दरअसल, लोहाघाट के व्यापारी की बेटी चीन के युआन जी विश्वविद्यालय में रिसर्च कर रही है. कोरोना वायरस के डर से इस छात्रा को 15 दिन तक चीन में अपने घर में बंद रहना पड़ा. (Demo Photo)
Corona virus: 15 द‍िन तक चीन के घर में 'नजरबंद' रही भारतीय स्टूडेंट
  • 2/5
लोहाघाट निवासी महेश जोशी एक व्यापारी हैं. उनकी 30 साल की बेटी नैनीताल में एरीज (आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान) में अध्ययन करने के बाद करीब चार महीने पहले अनुसंधान के लिए चीन के युआन जी विश्वविद्यालय गई थी. (Demo Photo)
Corona virus: 15 द‍िन तक चीन के घर में 'नजरबंद' रही भारतीय स्टूडेंट
  • 3/5
महेश ने बताया कि 15 दिनों तक उनकी लड़की ने बड़े ही कठिन हालात में अपने दिन व्यतीत किए. अपने कमरे में उसे बंद रहना पड़ा. इस दौरान चीन सरकार द्वारा घर में ही उसे खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई. उन्होंने बताया कि उसे चीन से आए हुए 7 दिन हो गए हैं. अभी तक सभी टेस्ट की रिपोर्ट ठीक आई है. अभी उसे 7 दिन और निगरानी में रहना पड़ेगा. (Demo Photo)
Advertisement
Corona virus: 15 द‍िन तक चीन के घर में 'नजरबंद' रही भारतीय स्टूडेंट
  • 4/5
परिजनों के मुताबिक, उनकी बेटी के एक ऑस्ट्रेलियाई साथी ने बीजिंग में भारतीय दूतावास में कागजात बनवाने में मदद की. वायरस के खतरे के चलते यह छात्रा दूतावास तक वाहन से गई और इस दौरान 45 मिनट खुले आसमान में रही. जरूरी दस्तावेज पूरे होने के बाद छात्रा फ्लाइट से 7 दिन पहले दिल्ली पहुंची. वहां प्रारंभिक जांच में उसके कोरोना वायरस से ग्रस्त नहीं होने की पुष्टि हुई. (Demo Photo)
Corona virus: 15 द‍िन तक चीन के घर में 'नजरबंद' रही भारतीय स्टूडेंट
  • 5/5
एहतियातन छात्रा को अभी 7 दिन और हरियाणा आर्मी मानेसर अस्पताल में बिताने होंगे. हालांकि, चीन से आने के बाद परिजनों ने अभी राहत की सांस ली है लेकिन पर‍िजन उसके घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. लोहाघाट के एसडीएम आरसी गौतम ने फोन द्वारा महेश जोशी से उनकी लड़की के विषय में कुशलक्षेम पूछी तथा जिला प्रशासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement