फेसबुक पर हुए प्यार के चक्कर में अब बुरी तरह फंस चुकीं और यूपी के सुल्तानपुर की रहने वाली टीवी कलाकार अरुणा देवी पांडेय पहले से ही शादीशुदा हैं. यही नहीं उनके दो बच्चे भी हैं. वे पिछले कई सालों से मुंबई में रह रही हैं और अपने पति को भी नहीं छोड़ा है. टीवी कलाकार अरुणा देवी पांडेय ने अब राहुल को सबक सिखाने और न्याय की आस को लेकर कटिहार में डेरा डाल लिया है.
अरुणा की बातों पर अगर यकीन करें तो उसकी दोस्ती फेसबुक पर पांच साल पहले राहुल से हुई थी. अरुणा की मानें तो राहुल ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था. उसके बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे चैट, फिर फोन पर बातें शुरू हुईं. उसके बाद दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए.