scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल

शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 1/14
देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 26 नवंबर को किए गए अपने एक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'हर्ष और गौरव से आपके साथ साझा करना चाहता हूं कि मेरी छोटी बेटी विदुषी निशंक ने एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है.' इसके बाद काफी लोगों ने शिक्षा मंत्री और उनकी बेटी को सफलता के लिए बधाई दी, लेकिन कई लोगों ने सवाल भी उठाए.
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 2/14
शिक्षा मंत्री ने अन्य ट्वीट में यह भी लिखा- 'बेटी विदुषी! तुम हमेशा से ही बहुत प्रतिभाशाली रही हो, तुम अपने क्षेत्र विशेष में प्रखरता, सेवा भाव, समर्पण से सफलता के नए आयाम तक पहुंचो. मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ है.'
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 3/14
शिक्षा मंत्री ने अपनी बेटी श्रेयसी का भी जिक्र एक ट्वीट में किया. उन्होंने लिखा- 'पिता के रूप में मैं तब भी अत्यंत गौरवान्वित हुआ जब बेटी श्रेयसी निशंक ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया था. मेरी तीनों बेटियां सच में मेरा अभिमान हैं, स्वाभिमान है... मेरा गौरव हैं.'
Advertisement
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 4/14
कई लोगों ने ट्विटर पर शिक्षा मंत्री से कहा कि आप एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का प्रमोशन कर रहे हैं, जबकि आपको सरकारी यूनिवर्सिटी को भी इतना बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए.
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 5/14
कई लोगों ने जेएनयू छात्रों के हालिया प्रदर्शन को याद दिलाया और कहा कि वहां पढ़ने वाली छात्राएं भी बेटियां हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है. कई यूजर्स ने जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन की फोटोज भी शिक्षा मंत्री को ट्वीट किए  जिनमें छात्रों को पुलिस उठाकर ले जाती दिख रही हैं.
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 6/14
एक यूजर @kuldeepjain51 ने लिखा- ऐसी ही खुशी हमारे मां-बाप को भी हुई थी जब हमने UP की #69000_शिक्षक_भर्ती 60-65 प्रतिशत पर पास की थी. लेकिन आपकी सरकार की निष्क्रियता की वजह से 10 माह से मामला कोर्ट में लंबित है. इसमें आपके बच्चे थोड़े हैं जो जल्दी कराएंगे या आपको कष्ट होगा. #69000_योग्य_शिक्षक_बेरोजगार
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 7/14
ट्विटर यूजर @GauravRana102 ने जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन की तस्वीर शेयर करते हुए शिक्षा मंत्री से पूछा कि सर जी विदुषी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, लेकिन ये भी तो किसी की बेटियां ही हैं. इनके साथ इतना अन्याय क्यों. ये भी तो पढ़ना चाहती हैं आखिर? कोई जवाब हो तो उत्तर जरूर दीजिएगा. प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा.
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 8/14
@koushikM_ ने ट्वीट किया- खुद की बेटों-बेटियों को पढ़ाओ-लिखाओ और आम युवाओं से हिन्दू-मुस्लिम करवाओ, कावड़ उठवाओ, गौशाला खुलवाओ. कभी विदुषी दीदी को भी भेजो दुर्गा वाहिनी की सभा में या प्रज्ञा ठाकुर के सानिध्य में.
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 9/14
@SagarBelwal ने लिखा कि अब तो संबंधित मंत्रालय भी आपके पास है तो कोशिश करिए कि उत्तराखंड के छात्र लॉ कुमाऊं विश्विद्यालय अल्मोड़ा कैंपस से करें. प्राइवेट से करने की नौबत न आए क्योंकि इतना पैसा हर छात्र के पास नहीं होता.
Advertisement
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 10/14
@govindtherock ने लिखा कि बधाई. आप एमिटी में बच्चों को पढ़ा सकते हैं. मगर उन लाखों करोड़ों बच्चों का सोचिए जो सरकारी यूनिवर्सिटी पर ही निर्भर हैं. अधिकतर यूनिवर्सिटी में शिक्षकों का अभाव है. सरकारी शिक्षण संस्थान की उपेक्षा से ही निजी संस्थान फलते-फूलते हैं. कृपया सरकारी शिक्षण संस्थानों की ओर ध्यान दें.
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 11/14
यूजर @anujkumarbhada2 ने लिखा- आपकी बेटी का टॉप करना कोई आश्चर्य नहीं है साहब. लेकिन यूपी में कई महिला शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुकी हैं और आगामी भर्ती लटकी पड़ी है. आज भी दूर दराज के क्षेत्रों में महिला ड्रॉपआउट सबसे ज्यादा है. हां केवल आपको पिता के तौर पर नाज हो सकता है.
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 12/14
यूजर @usha_malik ने लिखा - बिटिया को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. एक पिता के रूप में आपका गौरवान्वित होना सही है. मगर ये बात आप प्राइवेट व महंगी यूनिवर्सिटी का नाम लिखे बिना कहते तो अतिउत्तम होता. इन यूनिवर्सिटी में पढ़ाने में हर किसी के मां बाप सक्षम नहीं होते. इनको आप मंत्री होने के नाते फीस कम करने को कहें.
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 13/14
@jaspal_negi ने लिखा कि बच्चे तो नेताओं के बन पाते हैं क्योंकि वो amity जैसी महंगी फीस देने में सक्षम हैं. बेरोजगार मतदाताओं के बच्चे कैसे बन पाएंगे जो JNU की मामूली फीस भरने में भी अक्षम हैं. खैर आपको और बिटिया को हार्दिक बधाई.
शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
  • 14/14
@shivamlko123 ने लिखा कि विदुषी जी बहुत बहुत बधाई. लेकिन देश के और तमाम गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के बच्चे जिनके परिवार की हैसियत नहीं है कि वो एमिटी और हावर्ड जैसी यूनिवर्सिटीज में अपने बच्चों को पढ़ा सकें, कम से कम उनके लिए जेएनयू, इलाहाबाद, हैदराबाद जैसी तमाम यूनिवर्सिटीज को मत बर्बाद करिए?

Advertisement
Advertisement