प्रभुलाल ने एसडीओपी को जानकारी दी कि आसपास के क्षेत्र से मरे हुए जानवर गाय, बैल, भैंस और ऊंट आदि के अंग यहां लाता हूं. यहां से चमड़ा, हड्डी व अन्य अंग अलग कर सुखाता हूं और उसे बेचता हूं. ये काम करीब 3 माह से कर रहा हूं. पुलिस ने प्रभुलाल के बयान दर्ज किया और उसे थाने ले गए.