scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पेड़ों पर लटकी मिलीं मवेशियों की सैकड़ों हड्डियां, मचा बवाल

पेड़ों पर लटकी मिलीं मवेशियों की सैकड़ों हड्डियां, राज खुला तो मच गया बवाल
  • 1/5
मध्य प्रदेश के खरगोन में अजीब दृश्य देखा गया. वहां पेड़ पर फल-फूल की बजाय सैकड़ों मवेशियों के अंग और हड्डियां पेड़ पर सूखते मिले. सैकड़ों मवेशियों की 5 क्विंटल हड्डियां मिलने से पशु अंग तस्करी की आशंका पैदा हो रही है. हिंदू संगठन और गौ रक्षक भी हड्डियों का जखीरा देखने पहुंचे. सूचना मिलने पर एसडीओपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
पेड़ों पर लटकी मिलीं मवेशियों की सैकड़ों हड्डियां, राज खुला तो मच गया बवाल
  • 2/5
जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के चोली गांव के पीएचई रोड पर ग्रामीणों को मरे हुए मवेशियों के अंग और हड्डियां पेड़ पर टंगी दिखाई दी. लोगों को पशुओं के अंग तस्करी की शंका होने पर ये बात तेजी से फैली.
पेड़ों पर लटकी मिलीं मवेशियों की सैकड़ों हड्डियां, राज खुला तो मच गया बवाल
  • 3/5
हिंदू संगठनों और गौ रक्षकों को सूचना मिलने पर सैकड़ों लोग इस स्थान पर जमा हो गए. यहां हड्डियों के साथ-साथ चाकू, औजार भी पड़े दिखाई दिए. इस दौरान प्रभु मेहरा नामक व्यक्ति बाइक पर मवेशियों की खाल और हड्डियां लेकर आया. ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की और पुलिस के हवाले किया.
Advertisement
पेड़ों पर लटकी मिलीं मवेशियों की सैकड़ों हड्डियां, राज खुला तो मच गया बवाल
  • 4/5
प्रभुलाल ने एसडीओपी को जानकारी दी कि आसपास के क्षेत्र से मरे हुए जानवर गाय, बैल, भैंस और ऊंट आदि के अंग यहां लाता हूं. यहां से चमड़ा, हड्डी व अन्य अंग अलग कर सुखाता हूं और उसे बेचता हूं. ये काम करीब 3 माह से कर रहा हूं. पुलिस ने प्रभुलाल के बयान दर्ज किया और उसे थाने ले गए.
पेड़ों पर लटकी मिलीं मवेशियों की सैकड़ों हड्डियां, राज खुला तो मच गया बवाल
  • 5/5
पशु अंगों की तस्करी की बात फैलने पर कई लोगों में रोष गहराया. पुलिस ने पशु चिकित्सक और अधिकारियों को बुलाकर पशु अंगों और हड्डियों की जांच कराई. ज्यादातर पशु पहले से मरे हुए पाए गए. किसी मवेशी को काटा नहीं पाया. उक्त स्थान से करीब 500 क‍िलो हड्डियां मिली हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement