ऑस्ट्रेलिया में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप-2020 शुरू होने वाला है. सभी टीमें पहुंच चुकी हैं. इसी बीच पाकिस्तान की महिला टीम चर्चा में आ गई. चर्चा में आने के बाद पाकिस्तानी फैंस ने ही उन्हें ट्रोल कर दिया और बुरा-भला कह डाला.
2/12
दरअसल, यह वाकया तब हुआ, जब एक इवेंट के दौरान पाकिस्तानी महिला टीम डांस
करती नजर आई. इस दौरान वे बैट पकड़कर डांस कर रहीं थी. इस पूरे डांस का
वीडियो आईसीसी ने पोस्ट कर दिया.
3/12
वीडियो में पाकिस्तानी महिला टीम
की खिलाड़ी इरम जावेद बैट को माइक की तरह उपयोग कर रही हैं और गाना गा रही
हैं. इस दौरान अन्य खिलाड़ी डांस करती नजर आ रही हैं. आईसीसी ने विडियो शेयर
करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी टीम रॉकस्टार है.
Advertisement
4/12
इसके बाद तो बाद
पाकिस्तानी फैंस अपनी ही महिला टीम पर टूट पड़े. खिलाड़ियों को किसी यूजर ने
चुड़ैल कह दिया तो किसी ने चीयरलीडर कह दिया. यहां तक कि भद्दी-भद्दी
गालियां भी दे डाली.
5/12
एक फैन ने लिखा- काश! थोड़ी क्रिकेट भी सीख लेतीं. बाकी हर काम में एक्सपर्ट हैं ये.
हारिस नामक यूजर ने लिखा- लड़कियों को ये काम शोभा नहीं देता, ऊपर से ऐसी हरकतें. ये डांस पार्टी है या आईसीसी इवेंट. शर्म आनी चाहिए लड़कियों.
7/12
एक महिला फैन ने लिखा- हर जगह पंगा करना जरूरी होता है. मुहल्ले की चुड़ैल.
8/12
हालांकि कुछ फैंस महिला टीम को चीयर भी कर रहे हैं. शाहबाज़ ने लिखा कि वे चाहे जीतें या हारें, हमें उन पर गर्व है.
9/12
अरबाज जाहिद नामक यूजर ने लिखा कि विश्व कप का आनंद लेने की बजाय उम्मीद है कि वे अपने क्रिकेट का टैलेंट भी दिखाएंगी.
Advertisement
10/12
टूर्नामेंट में पहली बार लागू होगी ये तकनीक:
बता दें कि इस टूर्नामेंट के साथ ही किसी वैश्विक टूर्नामेंट में पहली बार फ्रंटफुट नो बॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. आईसीसी इस महिला टी20 विश्व कप में इसे लागू करेगी.
11/12
आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि तीसरा अंपायर हर गेंद के बाद फ्रंटफुट
लैंडिंग पोजिशन पर नजर रखेगा. गेंद नो बॉल होने पर वह मैदानी अंपायर को
इसकी सूचना देगा.
12/12
इसमें कहा गया कि मैदानी अंपायरों को निर्देश दिए
गए हैं कि फ्रंटफुट नो बॉल पर वह फैसला नहीं लेंगे. बाकी नो बॉल पर हालांकि
वे ही फैसला लेंगे.’ हाल ही में 12 मैचों में इस तकनीक का ट्रायल लिया
गया, जिसमें 4717 गेंदें डाली गईं और उनमें 13 नो बॉल थीं.