scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पीवी सिंधु के लिए मांगी Thar, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर यूजर को दिया ये जवाब

PV Sindhu Thar
  • 1/8

बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर बधाई का सिलसिला जारी है. इस बीच एक ट्विटर यूजर (Twitter) ने पीवी सिंधु के लिए ऐसी डिमांड रख दी, जिस पर खुद मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने रिएक्ट किया है. 

(फोटो- एपी) 

PV Sindhu Thar
  • 2/8

दरअसल, भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में चीन की ही बिंगजियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता है. उनकी इसी जीत पर ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि इस शानदार खेल के लिए सिंधु थार गाड़ी (Mahindra Thar) डिजर्व करती हैं. 

(फोटो- एपी) 

PV Sindhu Thar
  • 3/8

ट्विटर यूजर मिस्टर वाडेवाले की चाहत है कि शटलर पीवी सिंधु को उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए महिंद्रा थार से सम्मानित किया जाए. वाडेवाले ने ट्वीट में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और पीवी सिंधु को टैग करते हुए लिखा- "वह अपने प्रदर्शन के लिए थार की हकदार हैं. #TharforPVsindhu"

(फोटो- Anand Mahindra) 

Advertisement
PV Sindhu Thar
  • 4/8

आनंद महिंद्रा की नजर जब इस ट्वीट पर पड़ी तो उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि उनके (पीवी सिंधु) गैरेज में पहले से ही एक महिंद्रा थार खड़ी है. (फोटो- एपी) 

PV Sindhu Thar
  • 5/8

महिंद्रा ने 2016 की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पीवी सिंधु और साक्षी मलिक को लाल रंग की महिंद्रा थार गाड़ी की सवारी करते देखा जा सकता है. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट के जवाब में लिखा, "उनके गैरेज में पहले से ही एक है."

(फोटो- एपी) 

PV Sindhu Thar
  • 6/8

गौरतलब है कि पीवी सिंधु और साक्षी मलिक के रियो ओलंपिक 2016 में पदक जीतने के बाद, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि उनकी कंपनी उन्हें एक नई एसयूवी गिफ्ट में देगी. सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था, वहीं पहलवान साक्षी ने कांस्य पदक जीता था. (फोटो- एपी) 

PV Sindhu Thar
  • 7/8

एक और ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने पीवी सिंधु के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि "अगर मानसिक मजबूती के लिए ओलंपिक होता, तो वह पोडियम में सबसे ऊपर होती. इस बारे में सोचें कि एक निराशाजनक हार से ऊपर उठने के लिए कितनी अधिक प्रतिबद्धता की जरूरत होती है. आप अभी भी हमारी गोल्डन गर्ल हैं." (फोटो- गेटी) 

PV Sindhu Thar
  • 8/8

बता दें कि पीवी सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. उन्होंने रियो के बाद टोक्यो में पदक जीत लिया है. हालांकि, इस बार उन्हें कांस्य पदक मिला जबकि इससे पहले रियो में उन्होंने रजत पदक जीता था. फिलहाल उनकी इस जीत पर देश में खुशी की लहर है. (फोटो- गेटी) 

Advertisement
Advertisement