scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस शख्‍स ने सबसे पहले देखी शैलजा की डेडबॉडी, पुलिस को किया कॉल

इस शख्‍स ने सबसे पहले देखी शैलजा की डेडबॉडी, पुलिस को किया कॉल
  • 1/10
शैलजा द्विवेदी की हत्या मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.  वहीं हत्‍या के बाद शैलजा की डेडबॉडी सबसे पहले किसने देखी इस बात का पता चल गया है.
इस शख्‍स ने सबसे पहले देखी शैलजा की डेडबॉडी, पुलिस को किया कॉल
  • 2/10
दिल्‍ली के जेजे क्‍लस्‍टर के रहने वाले ऑटो ड्राइवर दीपक और उसके 4 दोस्‍तों ने शैलजा की डेडबॉडी सबसे पहले देखी. आपको बता दें कि हत्या के बाद निखिल हांडा ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी. इतना ही नहीं निखिल हांडा ने हत्या की इस वारदात को दुर्घटना का रूप देने की भी कोशिश की थी. वारदात के 24 घंटे में गिरफ्तार किए गए निखिल हांडा ने पुलिस ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
इस शख्‍स ने सबसे पहले देखी शैलजा की डेडबॉडी, पुलिस को किया कॉल
  • 3/10
म‍ीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपक और उसके दोस्‍तो ने बरार स्‍क्‍वायर के पास एक महिला को गिरे देखा. शुरुआत में वह अंदाजा नहीं लगा सके थे कि महिला की मौत हो चुकी है.
Advertisement
इस शख्‍स ने सबसे पहले देखी शैलजा की डेडबॉडी, पुलिस को किया कॉल
  • 4/10
इसके बाद दीपक ने पुलिस को कॉल किया और कुछ देर में पीसीआर पहुंच गई . दीपक ने बताया कि उसे बाद में न्‍यूज चैनलों से पता चला कि बॉडी मेजर की पत्‍नी की थी.
इस शख्‍स ने सबसे पहले देखी शैलजा की डेडबॉडी, पुलिस को किया कॉल
  • 5/10
दीपक ने बताया किवह घटनास्‍थल से 500 मीटर दूर अपने दोस्‍तों के साथ बैठा हुआ था. तभी एक पानी के टैंकर वाले ने उन्‍हें आकर बताया कि एक महिला रोड पर गिरी हुई है. उसने कहा कि हो सकता है कि वह महिला उनकी झुग्‍गी की रहने वाली हो. हालांकि 1:15 बजे दोपहर को वह वहां पहुंचे तो देखने से महिला किसी अमीर परिवार से लग रही थी. बाद में पता चला कि वह मेजर की पत्‍नी शैलजा है.
इस शख्‍स ने सबसे पहले देखी शैलजा की डेडबॉडी, पुलिस को किया कॉल
  • 6/10
आपको बता दें कि पुलिस से पूछताछ के दौरान निखिल हांडा ने बताया कि दीमापुर पोस्टिंग के दौरान उसकी अमित द्विवेदी के परिवार से दोस्ती बढ़ी और पिछले तीन साल से उसका शैलजा के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. लेकिन शैलजा के पति मेजर अमित को उनके संबंध के बारे में पता चल गया था. मेजर अमित ने शैलजा को मेजर निखिल से संबंध खत्म करने की चेतावनी भी दी थी.
इस शख्‍स ने सबसे पहले देखी शैलजा की डेडबॉडी, पुलिस को किया कॉल
  • 7/10
पति से मिली चेतावनी के बाद शैलजा ने मेजर निखिल से अपने संबंध खत्म करना शुरू भी कर दिया था. लेकिन मेजर निखिल शैलजा के प्यार में पागल हो गया था और उससे शादी करना चाहता था. पुलिस ने बताया कि मेजर निखिल इस कदर शैलजा के प्यार में डूबा हुआ था कि उसने पिछले छह महीने के दौरान शैलजा को 3000 से भी अधिक बार कॉल किए थे.
इस शख्‍स ने सबसे पहले देखी शैलजा की डेडबॉडी, पुलिस को किया कॉल
  • 8/10
घटना वाले दिन भी मेजर निखिल शैलजा पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन जब शैलजा नहीं मानी तो उसने कार में ही चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
इस शख्‍स ने सबसे पहले देखी शैलजा की डेडबॉडी, पुलिस को किया कॉल
  • 9/10
आपको बता दें कि वारदात के बाद उसे दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपित ने शव को कार से कुचला और मौके से फरार हो गया था. 
Advertisement
इस शख्‍स ने सबसे पहले देखी शैलजा की डेडबॉडी, पुलिस को किया कॉल
  • 10/10
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी मेजर निखिल हांडा अब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. लेकिन पुलिस की जांच ठीक दिशा में चल रही है. पुलिस ने मंगलवार को 3 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और फोन लोकेशन के आधार पर क्राइम सीक्वेंस को वेरिफाई किया है.
Advertisement
Advertisement