दरअसल, घटना केरल के त्रिसूर जिले के चलाकुडी कस्बे की है, यहां सोलोमोन एवन्यू अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने चालू किया तो उसमें से अचानक भूरे रंग का पानी आ रहा था, उसमें से अजीब सी गंध आ रही थी, जब इसकी सच्चाई पता चली तो सब हैरान रह गए.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)