इलास्मोब्रांच जीवों में कुछ शार्क, रे और स्केट्स आते हैं. इन मछलियों में हड्डियां कम और कार्टिलेज ज्यादा होते हैं. ओशन कंजरवेशन ट्रस्ट के मरीन एक्सपर्ट मार्कस विलियम्स ने कहा कि हमने अभी तक ऐसा कोई जीव नहीं देखा है. ये हो सकता है कि क्लियरनोस स्केट्स (Clearnose Skate) से मिलता-जुलता जीव हो. (फोटोः Nataliia Vorobok/TikTok)