उसके बाद साराह ने हिम्मत से अपनी बात पूरी की और जैसे-तैसे इस शॉट को पूरा किया. साराह ने बताया, "एक खास शॉट के लिए मुझे सांप को अपने कंधे पर रखना था. जैसे ही मैंने बोलना शुरू किया, सांप ने माइक पर अटैक कर दिया. जहां सांप ने माइक को काटा, उसके पास ही मेरा भी हाथ था. यह बहुत डरावना मामला था."