scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कंधे पर सांप, हाथ में माइक, मह‍िला र‍िपोर्टर के बोलते ही हुआ कुछ ऐसा...

कंधे पर सांप, हाथ में माइक, मह‍िला र‍िपोर्टर के बोलते ही हुआ कुछ ऐसा...
  • 1/5
एक टीवी शो में र‍िपोर्टर सांप से सेफ्टी के बारे में बता रही थी तभी अचानक से सांप के क्रोध‍ित होने पर र‍िपोर्टर का डर से चेहरा पीला पड़ गया. यह घटना बुधवार की है.
कंधे पर सांप, हाथ में माइक, मह‍िला र‍िपोर्टर के बोलते ही हुआ कुछ ऐसा...
  • 2/5
रायटर्स की खबर के मुताब‍िक, एक आस्ट्रेल‍ियन टीवी चैनल की जर्नल‍िस्ट साराह कॉटे आस्ट्रेल‍िया के शहर वागा वागा से कवरेज कर रही थी. इस कवरेज में उसके कंधे पर एक सांप था. साराह माइक पर सांप से सुरक्षा के बारे में बात कर रही थी.
कंधे पर सांप, हाथ में माइक, मह‍िला र‍िपोर्टर के बोलते ही हुआ कुछ ऐसा...
  • 3/5
जब र‍िपोर्टर ने माइक पर बोलना शुरू क‍िया तो अचानक से सांप ने स्पीड से माइक पर वार क‍िया. इससे मह‍िला र‍िपोर्टर के चेहरे पर एकबारगी डर के भाव आ गए.
Advertisement
कंधे पर सांप, हाथ में माइक, मह‍िला र‍िपोर्टर के बोलते ही हुआ कुछ ऐसा...
  • 4/5
इसके बाद र‍िपोर्टर जब भी बोलती, सांप माइक्रोफोन पर आगे बढ़ जाता. फ‍िर जब स्नैक हैंडलर ने सांप के सामने अपना हाथ ह‍िलाया तब जाकर सांप कंट्रोल में आया.
कंधे पर सांप, हाथ में माइक, मह‍िला र‍िपोर्टर के बोलते ही हुआ कुछ ऐसा...
  • 5/5
उसके बाद साराह ने ह‍िम्मत से अपनी बात पूरी की और जैसे-तैसे इस शॉट को पूरा क‍िया. साराह ने बताया, "एक खास शॉट के ल‍िए मुझे सांप को अपने कंधे पर रखना था. जैसे ही मैंने बोलना शुरू क‍िया, सांप ने माइक पर अटैक कर द‍िया. जहां सांप ने माइक को काटा, उसके पास ही मेरा भी हाथ था. यह बहुत डरावना मामला था."
Advertisement
Advertisement